'गदर एक प्रेम कथा' ने पूरे किए 20 साल, सनी देओल-अमीषा पटेल ने दर्शकों का जताया आभार
मुंबई। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' ने आज अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए है। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में थे। 15 जून, 2001 को रिलीज हुई रोमांटिक एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की रिलीज के 20 साल पूरे होने पर अभिनेता सनी देओल ने फैंस का आभार जताया है।
We made a film, you made it an event! #20yearsofGadar, I express my gratitude to everyone who made our film historic.@ameeshapatel9 @anilsharma_dir @zeestudiosofficial#Gadar #Anniversary #Reels #ReelsInstagram #ReelsIndia pic.twitter.com/0VtiIRidR2
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 15, 2021
सनी देओल ने फिल्म की यादों को ताजा करते हुए फिल्म के गाने 'मुसाफिर जाने वाले' का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही सनी देओल ने लिखा-' हमने एक फिल्म बनाई, आपने इसे एक इवेंट बनाया! #20इयर्सऑफगदर मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारी फिल्म को ऐतिहासिक बनाया।' इसके साथ ही सनी देओल ने अमीषा पटेल, अनिल शर्मा और इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगों को टैग भी किया हैं।
अमीषा पटेल ने शेयर की तस्वीर -
One of my many fav scenes from GADAR as we celebrate 20 years ... was a challenging scene to perform and execute for the entire team pic.twitter.com/ruO2YrN0Vv
— ameesha patel (@ameesha_patel) June 15, 2021
वहीं अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी फिल्म से जुड़े कुछ वीडियोज को फैंस के साथ साझा करते हुए इससे जुड़ी यादों को ताजा किया हैं।'गदर एक प्रेम कथा' में सनी देओल ने तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार निभाया था। फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा अमरीश पुरी, उत्कर्ष शर्मा, मिथलेश चतुर्वेदी आदि ने भी अहम भूमिका निभायी थी। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस आइकॉनिक फिल्म के गाने से लेकर फिल्म के डायलॉग तक काफी मशहूर हुए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़े। आज भी इस फिल्म की यादें फैंस के जहन में ताजा हैं।