इमरान खान नौ साल बाद करेंगे बड़े पर्दे पर वापसी, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग
मुंबई। फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से एक ऐसा अभिनेता जो सुर्खियों में आया और पहली बार में ही दर्शकों का दिल जीत लिया। वो है इमरान खान। इमरान ने वर्ष 2008 में बॉलीवुड में दमदार एंट्री करने के बाद अपने अभिनय से लोकप्रियता हासिल की। कई फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्हें वो सफलता नहीं मिली, जो वो चाहते थे। इसलिए इमरान काफी समय तक सिनेमा से दूर रहे। अब करीब 9 साल बाद वह वापसी कर रहे हैं।
वर्ष 2015 में आई फिल्म 'कट्टी बट्टी' के फ्लॉप होने के बाद इमरान ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया। इसके बाद इमरान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। अब इमरान एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इमरान की इस फिल्म का नाम 'हैप्पी पटेल' है और इस फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू हो चुकी है। इमरान खान के फैंस इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि वे फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं।
कॉमेडी जॉनर फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक इमरान की फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ में आमिर खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। यह एक कॉमेडी जॉनर फिल्म है और फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस कर रहा है। फिल्म 'हैप्पी पटेल' के बाद इमरान ओटीटी पर भी डेब्यू करेंगे। वह एक वेब सीरीज में नजर आएंगे।