JIO अब OTT की दुनिया में लाएगा क्रान्ति, फ्री में मूवी-वेबसीरीज दिखाने का किया ऐलान ?
मुंबई। टेलीकॉम, रिटेल और कोल्ड ड्रिंक की दुनिया क्रान्ति लाने वाली रिलायंस जियो कंपनी अब मनोरंजन जगत में बड़ी एंट्री की तैयारी है। कंपनी ने हाल ही में नए ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो स्टूडियोज ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। जिसके बाद वर्तमान ओटीटी प्लेटफ्रॉम अमेजन, नेटफ्लिक्स, जी स्टूडियोज की चिंता बढ़ गए है।
कंपनी ने बुधवार को एक कार्यक्रम में इसका ऐलान किया है। स्टूडियोज ने बताया कि आने वाले दिनों में 100 फिल्में और वेबसीरीज लेकर आ रहा है। इवेंट के दौरान नई फिल्मों की झलक भी दिखाई गई जिसमें काई बड़े बजट की फ़िल्में-वेबसीरीज शामिल है इसमें कई ऐसी फ़िल्में है।जिनके सीक्वल भी एनाउअंस हो चुके है। इसके अलावा रीजनल भाषाओं में भी कंटेंट देने का वादा किया गया है। जियो स्टूडियोज ने इवेंट में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की घोषणा करते हुए लिखा- अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए। भारत का सबसे बड़ा कंटेंट क्रिएटर जियो स्टूडियोज लेकर आ रहा है 100 कहानियां, उन बड़े सितारों, टॉप फिल्ममेकर्स के साथ जो आज से पहले आपने नहीं देखी होंगी। इसके अलावा न्यू टैलेंटेड एक्टर्स भी यहां दिखेंगे।
फ्री में दिखाएगा कंटेंट -
बताया जा रहा है कि जियो अपने यूजर्स को फ्री में ये कंटेंट उपलब्ध कराएगा। वहीँ अन्य यूर्स के लिए बेहद सस्ते सब्सक्रिप्शन रखे जाएंगे। ऐसे में वर्तमान ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स आदि के लिए बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा।
ये फिल्में दिखाई जाएंगी -
- इश्क-ए-नादान- फिल्म
- डंकी- फिल्म
- स्त्री 2- फिल्म
- भेड़िया 2- फिल्म
- यूनियन- वेब सीरीज
- ब्लडी डैडी- फिल्म
- बजाओ- वेब सीरीज
- इंस्पेक्टर अवीनाश- वेब सीरीज
- ट्रायल पीरियड- फिल्म
- भगवनः चैप्टर 1 रक्षास- फिल्म
- वन फ्राइडे नाइट- फिल्म
- ब्लाइंड- फिल्म
- रफूचक्कर- वेब सीरीज
- लाल बट्टी- वेब सीरीज
- एम्पायर- फिल्म
- बारामुल्ला- फिल्म
- मून वॉक- वेब सीरीज
- मिसेस- फिल्म
- सूमो दीदी- फिल्म
- द स्टोरीटेलर- फिल्म
- डॉक्टर्स- वेब सीरीज
- द मैजिक ऑफ श्री- वेब सीरीज
- यूपी65- वेब सीरीज
- मुंबईकर- फिल्म
- हैपिली एवरआफ्टर- फिल्म
- रूमी की शराफत- फिल्म
- द फिल्म दैट नेवर वॉज- फिल्म
- ब्लैकआउट- फिल्म
- धूमधाम- फिल्म
- हिसाब बराबर- फिल्म
- बजाओ- वेब सीरीज
- आई लव यू- फिल्म
- जरा हटके जरा बचके- फिल्म
- सर्वगुण संपन्न- फिल्म
- अ लीगल अफेयर- वेब सीरीज
- कच्चे लिंबू- फिल्म
- ख्वाबों का झमेला- फिल्म