कंगना रनौत का ऐलान, लोकसभा चुनाव जीती तो छोड़ दूंगी फिल्म इंडस्ट्री

कंगना रनौत का ऐलान, लोकसभा चुनाव जीती तो छोड़ दूंगी फिल्म इंडस्ट्री
कंगना ने कहा की यदि चुनाव जीतने के बाद सक्रिय राजनीती करुँगी

मंडी। अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में है। उन्होंने ऐलान किया है कि यदि वे लोकसभा चुनाव जीत गई तो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी और सक्रिय राजनीति करेंगी।


कंगना रनौत ने एक मीडिया समूह को दिए इंटरव्यू में ये बात कही। उन्होंने कहा कि 'मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी। अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी।'उन्होंने कहा कि अगर मैं मंडी से चुनाव में जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। मुझे कई फिल्ममेकर्स कहते हैं कि मुझे राजनीति में नहीं जाना चाहिए। आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। मेरी पर्सनल एंबिशियन की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं तो ये अच्छा नहीं है। मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है। अगर अब मुझे लोगों से जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी। मुझे लगता है सबसे पहले लोगों की आपसे जो उम्मीदें हैं आपको उसके साथ न्याय करना चाहिए।

कंगना की जून में आएगी अगली फिल्म -

अभिनेत्री के करियर की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज फिल्म तेजस है। इसके बाद कंगना जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। जो 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags

Next Story