अम्फान कहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर करीना ने लिखा - हम सबको सोचने की जरूरत

मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देनी वाली कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में आये भयानक चक्रवाती तूफान से हुई तबाही की है। करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें से कुछ में पेड़ उखड़ कर गाड़ियों के ऊपर गिरे पड़े हैं तो कुछ में लोग पलायन कर रहे हैं। जानवरों की भी मौत हुई है। अम्फान चक्रवात की ये तस्वीरें काफी डरावनी है। करीना ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-'हम सबको सोचने की जरूरत है।'

करीना कपूर ने इन्ही तस्वीरों के साथ एक और तस्वीर शेयर की है, जिस पर एक नोट लिखा है कि -'बनाना ब्रेड से बोर हो चुके हैं। जूम कॉल्स। पजामे में रह रहे हैं। सुबह 5 बजे सो रहे हैं। नेटफ्लिक्स और चिलिंग। कुकिंग डेमो, नेटफ्लिक्स पर कोई नया शो नहीं है। कोरियर बंद हो चुका है। कोई घरेलू उड़ाने नहीं उड़ रही हैं। जिम भी बंद है। बहुत बोर हो चुके हैं। कोई हेयरकट अपोइनमेंट नहीं है। फ्राइडे नाइट को याद कर रहे हैं।' करीना कपूर का यह पोस्ट मौजूदा हालत पर तंज कंसने के लिए काफी है। बुधवार को आये इस तूफान ने पश्चिम बंगाल और उसके आस पास के इलाकों में काफी तबाही मचाई है ।बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस तूफान से हुई तबाही पर अफसोस जताया और प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है।

Tags

Next Story