Salman Khan: खो-खो वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर बने सलमान खान, 24 देश ले रहे हिस्सा, भारत करेगा मेजबानी

खो-खो वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर बने सलमान खान, 24 देश ले रहे हिस्सा, भारत करेगा मेजबानी
X
Salman Khan: भारत में साल 2025 में खो- खो वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है l

Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को खो खो वर्ल्ड कप 2025 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्ति कर दिया गया है l इस बात का ऐलान खुद खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ़ से किया गया है l बता दें कि अगले साल होने वाले खो खो वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हुआ है l

अभी हाल ही में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, महासचिव एमएस त्यागी और अन्य लोगों की मौजूदगी में इस बात का ऐलान किया गया कि सलमान खान खो खो वर्ल्ड कप के ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाएंगे l

सलमान खान ने क्या कहा

इस बात के ऐलान के बाद सलमान खान भी काफी उत्सुक हैं l उन्होंने कहा कि भारत में होने वाले खो खो वर्ल्ड कप से जुड़ने पर मुझे काफी खुशी हो रही है l उन्होंने आगे कहा कि ये सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है l बल्कि भारत की मिट्टी, आत्मा और ताकत को श्रद्धांजलि देना है l उन्होंने कहा कि हम सब ने यहां तक कि मैंने भी अपनी जिंदगी में कभी न कभी खो खो जरूर खेला है l ये एक खास पल है l जिसने ग्लोबल लेवल पर सभी का ध्यान भारत की तरफ़ आकर्षित किया है l

इसके बाद उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आइए मिलकर वैश्विक स्तर पर इसका जश्न मनाते हैं l

Tags

Next Story