Laapataa Ladies: फिल्म लापता लेडीज को क्यों भेजा जा रहा ऑस्कर? जानिये क्या है खास

फिल्म लापता लेडीज को क्यों भेजा जा रहा ऑस्कर? जानिये क्या है खास
X
Laapataa Ladies: लापता लेडीज फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है l जबकि उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है l

Laapataa Ladies: हाल ही मे फिल्म लापता लेडीज को लेकर बड़ी खबर समाने आई है कि इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा जा रहा है l इस फिल्म में आपको भारत के एक हिस्से को देखने को मिलेगा जो ना जाने कब से चली आ रही थी l और वर्तमान में भी कुछ ऐसे हिस्से है जहां पर इस तरह की कहानियां देखने को मिलती है जो इस फिल्म मे दिखाई गई है l फिल्म मे समाज के एक पहलू को लोगों के समाने रखा है l फिल्म को बेहतर शानदार ढंग से लोगों के सामने पेश किया गया है l अब ये फिल्म साल 2025 के ऑस्कर अवार्ड्स के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री कर रही है l

सरल कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा

जहां आज के समय में पूरा बॉलीवुड मॉडर्न कल्चर की तरफ़ भाग रहा है वहीं किरण राव ने इस फिल्म में ek सरल सी कहानी को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में लोगों के सामने प्रस्तुत किया है l फिल्म में दो दुल्हनों की कहानी है l जिनकी नई नई शादी हुई रहती है और वे अपने ससुराल जा रहीं होती है लेकिन ट्रेन पर ही दुल्हनें भटक जाती हैं l इस कहानी का अंदाज़ा आपन पहले से बिल्कुल नहीं लगा सकते l खास कर उनके किरदारों की l एक छोटे से गांव की कहानी ने मुंबई में बैठे लोगों का भी दिल बड़े आराम से जीत लिया l

कैसे हुआ ऑस्कर के लिए चयन

जानू बरुआ जो 12 नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं इस फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी टीम को लीड किया है l फिल्म लापता लेडीज को भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजने के FFI के निर्णय की पुष्टि करते हुए उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि जूरी को उस एक सही फिल्म का चुनाव करना था, जो हमारे देश को रीप्रेजेन्ट करती हो l इसीलिए फिल्म लापता लेडीज से अच्छी कोई फिल्म नहीं थी l यह फिल्म देश के सोशल सिस्टम और संस्कृति को पेश करती है l

Tags

Next Story