लारा दत्ता ने बेटी के जन्मदिन पर शेयर की तस्वीर, बताया जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद

लारा दत्ता ने बेटी के जन्मदिन पर शेयर की तस्वीर, बताया जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद
X

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता की बेटी सायरा आज दस साल की हो गईं हैं। बेटी के दसवें जन्मदिन पर लारा दत्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर देन एंड नाउ फोटो शेयर की है। पहली तस्वीर सायरा के बचपन की है और दूसरी हाल-फिलहाल की । दोनों ही तस्वीरों में मां-बेटी कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए लारा ने लिखा-'और बस ऐसे ही.. मेरी खूबसूरत, मजाकिया, दयालू छोटी बच्ची 10 साल की हो गई। मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद।'

लारा के इस पोस्ट पर फैंस के साथ -साथ अभिनेत्री हुमा कुरैशी, टिस्का चोपड़ा, कृतिका कामरा समेत मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां प्रतिक्रिया देते हुए लारा की बेटी सायरा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री व पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने 16 फरवरी, 2011 को पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी रचाई थी। 20 जनवरी, 2012 को लारा ने बेटी सायरा को जन्म दिया। आज लारा और महेश की बेटी सायरा दस साल की हो गईं हैं।

Tags

Next Story