मोहम्मद रफी की 40वीं पुण्यतिथि पर लता मंगेशकर और धर्मेंद्र ने किया याद

मोहम्मद रफी की 40वीं पुण्यतिथि पर लता मंगेशकर और धर्मेंद्र ने किया याद
X

मुंबई। अपनी गायकी से सबके दिलों पर राज करने वाले मोहम्मद रफी की आज पुण्यतिथि है। फिल्मी दुनिया में उन्हें लोग आदर से रफी साहब बुलाते थे। 31 जुलाई 1980 को मोहम्मद रफी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्हें शहंशाह-ए-तरन्नुम भी कहा जाता था। सदाबहार गानों के बादशाह मोहम्मद रफी की आज 40वीं पुण्‍यतिथि है। इस मौके पर दिग्गज गायिका लता मंगेशकर और अभिनेता धर्मेंद्र ने उन्हें याद किया है।

लता मंगेशकर ने ट्विटर पर शुक्रवार को मोहम्मद रफी साहब के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की है। 90 साल की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने लिखा-'आज महान गायक मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि है। मैं उनकी याद को विन्रम अभिवादन करती हूं।'

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्विटर पर अपनी फिल्म नीला आकाश का गाना आखिरी गीत मोहब्बत का ..को शेयर कर लिखा-'रफी साहब को बिछड़े 40 साल हो चले....यादें उनकी हमेशा हमेशा जुड़ी रहेंगी।'

मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को हुआ था। उन्हें घर में फीको कहा जाता था। गली में फकीर को गाते सुनकर रफी ने गाना शुरू किया था। मोहम्मद रफी ने करीब 35 साल के करियर में उस जमाने के सभी मशहूर संगीतकारों और गायकों के साथ काम किया था। मोहम्मद रफी साहब का 31 जुलाई 1980 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पद्म श्री, राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मानित मोहम्मद रफी ने कई भाषाओं में गाना गाया था।

Tags

Next Story