लता मंगेशकर ने कोरोना को हराया, हटा वेंटिलेटर
मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मशहूर गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर ने कोरोना व न्यूमोनिया दोनों को पराजित कर दिया है। पिछले दो दिनों से उनका वेंटिलेटर भी हटा दिया गया है। उम्र अधिक होने की वजह से उन्हें अभी भी ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में ही रखा गया है। डॉ. प्रतीत समदानी की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
डॉ. प्रतीत समदानी ने रविवार को बताया कि लता दीदी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इस समय वे बात भी कर रही हैं और लताजी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई और न्यूमोनिया भी ठीक हो गया है। उन्हें फिलहाल बहुत कमजोरी हो गई है, इसी वजह उन्हें अभी भी आईसीयू में रखा गया है।लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमण होने की वजह से 08 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में ही लता दीदी को न्यूमोनिया होने का पता चल सका था। तब से अस्पताल में उनका इलाज जारी है।