माधवन की फिल्म को कांस फेस्टिवल में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, अनुराग ठाकुर ने सराहा
मुंबई। इन दिनों हर तरफ फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े फेस्टिवल में से एक कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 की ही चर्चा है। इस फेस्टिवल में कई भारतीय कलाकारों ने भी शिरकत की, जिसमें एक नाम अभिनेता आर माधवन का भी है। अभिनेता की आने वाली फिल्म राकेट्री द नंबी इफेक्ट का कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया, जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है।
ROCKETRY is Spellbinding & will leave the audience Speechless; it is a story the world must see.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 19, 2022
Congratulations @ActorMadhavan on capturing the soul of the story & sharing it w/ the world.
World Premier: Rocketry at Marche Du Films @Festival_Cannes 'India🇮🇳Country of Honour'. pic.twitter.com/ToHEbcy9ul
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को स्टैंडिंग ओविएशन भी दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस खास मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए माधवन ने सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है किफिल्म राकेट्री रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म का लेखन, निर्माण और निर्देशन आर माधवन ने ही किया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में इसके प्रीमियर के बाद सोशल मीडिया के जरिये कान्स में शामिल हुए भारतीय सिनेमा के कई सितारे इस फिल्म की तारीफ़ करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और फिल्म की पूरी टीम की सराहना कर रहे हैं।