Mahadev Betting App: महादेव ऐप मामले में तमन्ना भाटिया से पूछताछ, ईडी ने जारी किया समन
Mahadev Batting App: पिछले कुछ समय से महादेव बैटिंग ऐप काफी सुर्खियों में है l ऐसा बताया जा रहा है कि इस ऐप के जरिए काफी सारे लोगों के पैसों के साथ फ्रॉड किया गया था l इस ऐप का प्रचार बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर भी किया था l अब इस ऐप में घोटाले का मामला सामने आने के बाद सभी के ऊपर गाज गिरी है l इसी क्रम में एक्ट्रेस तम्मना भाटिया (tamanna bhatia) भी है l जिनके ऊपर ईडी की तलवार लटक रही है l इस ऐप के चलते ईडी ने इनसे पूछताछ भी की l आज यानी 17 अक्टूबर को गुवाहाटी में एक्ट्रेस से पूछताछ की गई l
क्या लगे हैं एक्ट्रेस पर आरोप
महादेव बैटिंग ऐप को लेकर तमन्ना भाटिया के ऊपर गंभीर आरोप लगे है l जिसके चलते आज ईडी ने इनसे गुवाहाटी ऑफिस में पूछताछ की l दरअसल उन पर आरोप है कि उन्होंने आईपीएल मैच को अवैध रूप से बढ़ावा देने के लिए प्रमोट किया था। ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा की तमन्ना भाटिया भी महादेव बेटिंग एप के जांच के घेरे में आ गई हैं।तमन्ना भाटिया पर आरोप है कि उन्होंने महादेव ऑनलाइन गेमिंग के सपोर्टिव बेटिंग एप यानी फेयर प्ले पर आईपीएल के मैचों को अवैध रूप से प्रमोट किया और इसी सिलसिले में ईडी ने एक्ट्रेस को तलब किया और उनसे पूछताछ की गई।
महादेव ऐप पर क्या हैं आरोप
बता दें कि इसी साल अप्रैल में महादेव ऐप घोटाले की वजह से सुर्खियों मे आता था l और इसी समय तम्मना भाटिया का नाम भी सामने आया था l जिसके लेकर लगातार जांच भी चल रही है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महादेव बैटिंग ऐप पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर क्रिकेट टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट वायकॉम 18 की अनुमति के बिना अवैध रूप से आईपीएल मैचों को प्रसारित किया था, जिससे ब्रॉडकास्ट को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा और इसी मामले में कई सेलिब्रिटीज भी जांच के दायरे में आए हैं। जिन्होंने बेटिंग एप पर प्रमोशन किया था।