कंगना रनौत की इमरजेंसी में महिमा चौधरी की एंट्री, इस...अहम किरदार में आएंगी नजर
X
By - स्वदेश डेस्क |20 Aug 2022 2:15 PM IST
Reading Time: मुंबई। कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी इन दिनों चर्चा में है । फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े की एंट्री हुई थी। वहीं अब इस फिल्म में महिमा चौधरी भी नजर आयेंगी। फिल्म में महिमा चौधरी लेखिका पुपुल जयकर के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म से महिमा का फर्स्ट लुक भी शनिवार को सामने आ गया है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म राजनीतिक ड्रामा पर आधारित होगी। फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण और श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे । 'इमरजेंसी' इंदिरा गांधी के समय में लगे आपातकाल पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन के अलावा इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं।
Next Story