नुपुर को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं मिसेज शिखर
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर के साथ शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत की है। नूपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं और अपनी शादी में दोस्तों के साथ मैराथन दौड़कर पहुंच थे। इस पर नेटिज़न्स ने नूपुर को ट्रोल किया। अब मिसेज शिखरे बन चुकीं आयरा ने इन ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुनाई हैं।शादी के बाद आयरा ने अपने पति के साथ पहली सेल्फी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
इसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी शादी की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में नुपुर स्पोर्ट टीशर्ट पहने नजर आईं हैं। इसके साथ ही आयरा ने नुपुर की दौड़ लगाने की एक फोटो भी शेयर की है। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने नूपुर को ट्रोल करने वालों की क्लास लगा दी है। आयरा ने कहा, "वह घोड़े पर नहीं आया था। वह विवाह स्थल तक दौड़ कर आया था और मैंने सड़कों पर उसके प्यारभरे पोस्टर लगाए थे। आमिर के दामाद और आयरा के पति नुपुर बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के फिटनेस ट्रेनर हैं। वह आमिर खान के भी फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं। आयरा और नुपुर कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। मई में उनकी सगाई हुई थी।