Prabhas Film: प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' बॉक्स ऑफिस पर मचायेगी धमाल, 500 करोड़ बजट में बन रही मूवी
Prabhas Film: साउथ ऐक्टर प्रभास अपनी फिल्म स्पिरिट को लेकर काफी सुर्खियों में है l जनता के अंदर भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है l इस फिल्म की बात करें तो इसे एनिमल वाले संदीप रेड्डी वांगा ही बना रहे हैं l इस फिल्म में हमे करीना कपूर और सैफ अली खान भी बड़ी भूमिका में नज़र आयेंगे l इस समय ऐक्टर अपनी फिल्म 'द राजा साब' की शूटिंग में बिजी हैं l जो 2025 में 10 अप्रैल को रिलीज होगी l उसके बाद उनकी लिस्ट में फौजी फिल्म है तब जाके वो स्पिरिट की शूटिंग शरू करेंगे l
डबल रोल में दिखेंगे प्रभास
यह फिल्म एक क्राइम ड्रामा होने वाली है l जिसमें प्रभास अपने डबल रोल में दिखाई देंगे l जिसमें से एक रोल उनका पुलिस वाले का होगा वहीं दूसरा रोल एक नेगेटिव किरदार का होने वाला है l अक्सर ऐसा देखा जाता है कि प्रभास एक के साथ कई और फ़िल्में भी करते है लेकिन इस फिल्म के लिए ऐसा देखने को नहीं मिलेगा l संदीप रेड्डी के कहने पर प्रभास इस बार सिर्फ उनकी फिल्म पर पूरा फोकस करेंगे l और इसकी सबसे बड़ी वजह जो सामने आ रही है वो है उनका लुक l
करीना और सैफ होंगे अहम किरदार
संदीप रेड्डी की फिल्म में जैसे बॉबी देओल कैमियो के रोल में नज़र आए थे वैसा ही कुछ इस फिल्म को लेकर भी कहा जा रहा है l इसमें ‘एनिमल’ से रणबीर कपूर और ‘अर्जुन रेड्डी’ से विजय देवरकोंडा का कैमियो ‘स्पिरिट’ में हो सकता है l प्रभास की फिल्म में करीना कपूर और सैफ अली खान के भी होने की बात कही जा रही है l कुछ रिपोर्ट के मुताबिक दोनों का फिल्म में नेगेटिव रोल ही होगा l