Race 4: रेस 4 के ऐक्टर और कहानी का हुआ खुलासा, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
Race 4: बॉलीवुड की सुपरहिट मूवी रेस के चौथे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है l फिल्म रेस का चौथा पार्ट आयेगा ये तो हर किसी को पता है l लेकिन अब फैंस के लिए एक नई खुशखबरी आई है l फिल्म का तीन पार्ट पहले ही रिलीज हो चुका है l और इसे फैंस से बहुत ज्यादा प्यार भी मिला है l अब फिल्म के मेकर्स ने इसके मुख्य किरदार और कहानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है l
कौन होगा फिल्म का मुख्य किरदार
रेस फिल्म जब पहली बार रिलीज हुई थी तब उसमें सैफ अली खान, अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ जैसे सितारे शामिल थे। वहीं इसके दूसरे पार्ट में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडीज और अमीषा पटेल थीं। जबकि इसके तीसरे पार्ट में मुख्य किरदार में सैफ अली खान की जगह सलमान खान थे l अब मेकर्स ने इसके चौथे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है l नए अपडेट के मुताबिक रेस 4 में फिर से सैफ अली खान की वापसी होने वाली है l
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म रेस 4 की शूटिंग को लेकर राइटर शिराज अहमद ने बताया कि वो जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी l शिराज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रेस 4 की शूटिंग साल 2025 की शुरुआत में फ्लोर पर आएगी। फिल्म की स्क्रिप लगभग पूरी हो चुकी है l स्क्रिप को लेकर शिराज ने आगे बताया कि रेस 4 में हम दर्शकों को इसकी पहली दो फिल्मों की उसी दुनिया में वापस ले जाएंगे। बता दें कि रेस और रेस 2 को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्टर किया था, जबकि रेस 3 को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म को लेकर जब से मेकर्स ने अपडेट दिया है तब से फैंस काफी खुश है l वो फिल्म रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड है l