संजय दत्त की ''मुन्ना भाई 3'' पर राजकुमार हिरानी ने तोड़ी चुप्पी

संजय दत्त की मुन्ना भाई 3 पर राजकुमार हिरानी ने तोड़ी चुप्पी
X
''मुन्ना भाई 3'' के बारे में पूछा गया। मीडिया को दिए इंटरव्यू में राजकुमार ने फिल्म के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ''मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्में बहुत अच्छी थीं। मेरे पास आज तक 5 अधूरी स्क्रिप्ट हैं,

डंकी'' से पहले निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिसमें संजय दत्त स्टारर ''मुन्ना भाई'' फ्रेंचाइजी का नाम भी शामिल है। राजकुमार इस फिल्म के अब तक दो पार्ट बना चुके हैं और दोनों ही हिट रहे हैं। फैंस इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट यानी ''मुन्ना भाई 3'' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान,राजकुमार हिरानी''मुन्ना भाई 3'' के बारे में अपडेट दिया है। शाहरुख खान स्टारर ''डंकी'' के प्रमोशन के दौरान राजकुमार हिरानी से ''मुन्ना भाई 3'' के बारे में पूछा गया। मीडिया को दिए इंटरव्यू में राजकुमार ने फिल्म के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ''मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्में बहुत अच्छी थीं। मेरे पास आज तक 5 अधूरी स्क्रिप्ट हैं,

लेकिन जब तक मैं उन 2 फिल्मों की कहानी का मिलान नहीं कर लेता, तब तक मुन्ना भाई 3 नहीं बन सकती। हालांकि मैं इस फ्रेंचाइजी की एक और फिल्म करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, लेकिन मैंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि मैं इस पर कब काम करूंगा। अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। हां, मेरे पास एक कहानी है। मुझे लगता है यह किया जा सकता है। मैं इसे बनाना चाहता हूं।''

राजकुमार हिरानी की डंकी ने मचाया धमाल-

हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई राजकुमार हिरानी की ''डंकी'' इस वक्त फैंस का खूब मनोरंजन कर रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। शाहरुख खान स्टारर ''डंकी'' रिलीज के 9 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर 167 करोड़ का कलेक्शन कर ली है।

Tags

Next Story