दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर चलेगी कैंची, सेंसर बोर्ड ने दिए निर्देश
मुंबई। बीते दिनों विवादों में रही शाहरुख़ खान की फिल्म पठान पर अब सेंसर बोर्ड की कैंची चलेगी। फिल्म के बेशरम रंग गाने को लेकर काफी विवाद हो रहा है। गाने में दीपिका को भगवा रंग की बिकनी पहने हुए दिखाया गया है।ऐसे में आरोप है की फिल्म में भगवा रंग को बेशर्म रंग बताया गया है। इस गाने के रिलीज होने के बाद से कई हिंदूवादी संगठन मांग कर रहे हैं कि फिल्म से 'बेशर्म रंग' गाने को हटाया जाए। अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने इसे हटाने के निर्देश दिए है।
जानकारी के अनुसार, फिल्म पठान को सर्टिफिकेशन के लिए CBFC एग्जामिनेशन कमेटी के पास भेजा गया था। जिसके बाद CBFC की गाइडलाइंस के अनुसार फिल्म के सभी पहलुओं को देखा गया है।CBFC के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है, उन्हें हटाने के निर्देश दिए है। कमेटी ने फिल्म को एडिट करने के बाद सर्टिफिकेशन के लिए दोबारा जमा कराने को कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि बेशरम रंग के गाने में कुछ बदलाव किए जाएंगे।
बता दें की फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज होते ही हंगामा मचा गया था। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक हिंदू संगठनों का फिल्म मेकर्स के खिलाफ गुस्सा फूटा था। कई राज्यों में इस फिल्म को बैन करने की भी मांग की गई थी। अब देखना ये होगा कि सेंसर बोर्ड के निर्देश के बाद दीपिका की बिकनी पर कैंची चलती है या नहीं ? फिल्म में क्या बदलाव हुए है, ये रिलीज के बाद ही पता चलेंगे। वहीं गाने की बात करें तो ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया। बीते दो सप्ताह में गाने को 150 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं