Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया के नए सीज़न की शूटिंग हुई शुरू, जानिए कौन होगा जज

शार्क टैंक इंडिया के नए सीज़न की शूटिंग हुई शुरू, जानिए कौन होगा जज
X
Shark Tank India 4: तीन सीजन के सफलतापूर्वक निकलने के बाद शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है l

Shark Tank India 4: इंडिया का फेमस बिजनेस रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के नए सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है l इस बात की अनाउंसमेंट खुद मेकर्स की तरफ़ से की गई है l उन्होंने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर कर इस बात जानकारी दी है कि नए सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है l साथ ही नए सीजन की टैगलाइन जो मेकर्स की तरफ़ से दी गई है वो है ‘सिर्फ ड्रीम जॉब ही नहीं, अपने ड्रीम आइडिया के पीछे भागेगा इंडिया’ l आपको बता दें कि नए सीजन को लेकर फैंस काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं l

कौन कौन होगा शो का होस्ट

सीजन 3 की ही तरह इस बार भी पांच शार्क हमे ज़ज के तौर पर दिखाई देंगे l जिनमें अनुपम मित्तल जो कि पीपल ग्रुप के फाउंडर और सीईओ है l अमन गुप्ता जोकि बोट लाइफस्टाइल के को- फाउंडर और सीएमओ हैं l नमिता थापर जोकि एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं l वहीं चौथे ज़ज के तौर पर पीयूष बंसल रहेंगे जोकि लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ हैं l और पांचवे ज़ज के रूप में शो में रितेश अग्रवाल नज़र आयेंगे जोकि ओयो के फाउंडर और ग्रुप सीईओ हैं l

कौन होगा शो का होस्ट

शार्क टैंक इंडिया के 4 सीजन में नए होस्ट की एंट्री हुई है l इस बार शो में कॉमेडियन आशीष सोलंकी और यूट्यूबर साहिबा बाली नज़र आयेगी l बाकी किसी नए ज़ज को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं सामने आई है l लेकिन सोनी लिव ने ऐसा हिंट दिया है कि जैसे जैसे सीजन आगे बढ़ता जाएगा शो में नए शार्क शामिल हो सकते हैं l इस शो में इस बार नए नए बिजनेस और उनके आइडिया देखने को मिलेंगे l आपको बता दें कि नए सीजन की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है l लेकिन अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि यह शो कब रिलीज किया जाएगा l

Tags

Next Story