जेईई-नीट के छात्रोंं की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, जानें क्या है कहा

जेईई-नीट के छात्रोंं की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, जानें क्या है कहा
X

नई दिल्ली। देशभर में जेईई और नीट परीक्षाएं कराने को लेकर विद्यार्थियों एवं छात्र संगठनों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। अभिनेता सोनू सूद भी केंद्र से परीक्षाएं निलंबित करने की विनती कर चुके हैं। इस बीच, उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अगर फिर भी परीक्षाएं होती हैं, तो वह छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का जिम्मा उठाने को तैयार हैं।

सोनू सूद ने टि्वटर हैंडल पर एक पोस्टर मैसेज जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा, मैं आपके साथ खड़ा हूं। अगर आप कहीं फंस जाएं तो मुझे बस अपनी मंजिल का पता बता देना। मैं आपकी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद करूंगा।

अभिनेता ने यह भी कहा कि संसाधनों के अभाव की वजह से किसी की परीक्षा छूटनी नहीं चाहिए। यह पहला मौका नहीं है, जब सोनू छात्रों की मदद के लिए आगे आए हैं। वह उनके लिए विशेष विमान की व्यवस्था कर चुके हैं और हाल ही में हरियाणा के कुछ छात्रों के लिए स्मार्टफोन भी भेजे, ताकि वे ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकें।


Tags

Next Story