करण जौहर के चैट शो में सनी और बॉबी ने दिल खोलकर कीं बातें, बताया- शाहरुख खान और अक्षय कुमार की कौन सी आदत नहीं है पसंद
करण जौहर के चैट शो में सनी और बॉबी देओल
मुंबई। अभी कुछ दिन पहले ही करण जौहर के शो कॉफी विद करण का आठवां सीजन शुरू हुआ है। शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए। अब दूसरे पार्ट में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए हैं। इसी बीच करण के चैट शो में सनी और बॉबी ने कई राज खोले हैं। दोनों ने करियर और निजी मसलों पर दिल खोलकर बातें कीं।
सनी देओल ने नेपोटिज्म को लेकर अपने व्यूज दिए। सनी ने कहा- मैं अब इस निष्कर्ष पर पहुंच गया हूं कि ये सब बकवास है. लोग अपना गुस्सा निकालने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वह कुछ पा नहीं पाते हैं। सनी ने आगे कहा- उनकी सक्सेस उनकी प्रतिभा से आई है, किसी और चीज की वजह से नहीं। सनी ने आगे कहा- उन्होंने और बॉबी दोनों ने अपने टैलेंट और योग्यता के आधार पर अपनी जगह हासिल की है। सनी ने इस बात को माना कि उनके पिता धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री में उनकी एंट्री की शुरुआत की। पेरेंट्स का अपने बच्चों के लिए रास्ता बनाना एक आम बात है, इसे फैमिली सपोर्ट का एक स्वाभाविक पहलू मानते हैं।
शाहरुख खान मेहनती हैं
इसी बीच सनी ने शो के कई एक्टर्स को लेकर बयान दिया है। रैपिड फायर राउंड के दौरान सनी ने शाहरुख खान और अक्षय कुमार के बीच एक अच्छी और एक बुरी खूबी शेयर की। शाहरुख के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, ''शाहरुख खान मेहनती हैं, लेकिन उन्होंने कलाकार की पहचान को एक वस्तु बना दिया है।'' अक्षय कुमार के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, “मुझे अक्षय का अनुशासन पसंद है लेकिन हर साल इतनी सारी फिल्में करना सही नहीं है।”इतना ही नहीं, सनी ने सलमान खान को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। सनी ने कहा, “सलमान खान का दिल बहुत बड़ा है। सलमान अक्सर मुझे अपने घर पर पार्टियों में बुलाते थे, लेकिन मैं नहीं जा सका। वह ‘गदर-2’ की सफलता के बाद आयोजित एक पार्टी में मेरे निमंत्रण पर आये थे।”