पांच दिन में फिल्म 'एनिमल' की ग्लोबल कमाई 481 करोड़ हुई
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से सहज प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने पांच दिनों में ‘एनिमल’ ने भारत में 238 करोड़ और दुनियाभर में 481 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में एक सौ करोड़ और दूसरे दिन दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। फिर तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने सभी भाषाओं में 72.50 करोड़ का कलेक्शन किया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने चार दिनों में दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म सोमवार को 50 करोड़ रुपये की कमाई की।
इंडस्ट्री ट्रैकर ‘सैक्निल्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को रणबीर की फिल्म ने पांचवें दिन 38 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह पांच दिन में फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। पांच दिन में फिल्म 'एनिमल' ने भारत में 238 करोड़ और दुनियाभर में 481 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म कमाई के मामले में जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ देगी। संभव है कि 'एनिमल' कमाई के मामले में ‘संजू’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ दोनों से आगे निकल जाए।
फिल्म ‘एनिमल’ रणबीर के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। शाहरुख खान की दोनों फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ ने मिलकर 2200 करोड़ का कलेक्शन किया है। 'एनिमल' के लिए इतनी कमाई करना तो संभव नहीं है, लेकिन 'एनिमल' इनमें से किसी एक फिल्म का रिकॉर्ड जरूर तोड़ सकती है। फिल्म 'एनिमल' में रणबीर के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर, तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।