The Sabarmati Report: 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें क्या है इसकी डेट
The Sabarmati Report: साल 2024 में विक्रांत मैसी की जो फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है उसका नाम द साबरमती रिपोर्ट है l जो गुजरात के गोधराकांड पर आधारित है l जिसे मेकर अब ओटीटी पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं l वैसे अभी भी ये फिल्म देश के कुछ थियेटर में लगी हुई है जिसे मेकर नए साल पर ओटीटी पर रिलीज करने वाले हैं l कुछ मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जाएगी l
विक्रांत मैसी लीड रोल में
इस फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में दिखाई दिए हैं l जिनमें उनके साथ राशी खन्ना भी नज़र आई हैं l और साथ ही फिल्म में रिद्धि डोगरा और बरखा सिंह जैसे कलाकार मौजूद है l वहीं अगर इस फिल्म के बजट की बात करें तो यह 50 करोड़ में बनकर तैयार हुआ था l जबकि बॉक्स ऑफिस पर ये 40.73 करोड़ की कमाई की थी l
ओटीटी पर कब होगी रिलीज
यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी l रही बात रिलीज डेट की तो इसे 10 जनवरी 2025 को रिलीज करने में तैयारी बनाई गई है l बता दें कि इस फिल्म को लेकर पहले बहुत राजनीति भी हुई थी l यहां तक कि इसके कुछ सीन भी रिलीज से पहले हटवा दिए गए थे l लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों को काफी पसंद भी आई थी l जिसके बाद कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया था l