Hanumankind: कौन है रैपर Hanumankind? जिनके रैप Big Dawgs ने दुनियाभर को किया पागल

कौन है रैपर Hanumankind? जिनके रैप Big Dawgs ने दुनियाभर को किया पागल
X
Hanumankind: Big Dawgs रैप आज पूरे इन्टरनेट पर छाया हुआ है l जिसको Hanumankind ने किया है l

Hanumankind: 10 जुलाई 2024 को यूट्यूब पर Big Dawgs नाम से एक रैप अपलोड किया जाता है और देखते ही देखते आज के समय तक में उसपर 119 मिलियन व्यूज आ जाते हैं l जैसे जैसे इस रैप के व्यूज बढ़ रहे हैं हर कोई इन्टरनेट पर इसको गाने वाले रैपर की ही खोज कर रहा है l जिनका नाम हनुमानकाइंड है l हनुमानकाइंड का ये रैप पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है l फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक हर जगह हनुमानकाइंड का रैप Big Dawgs ही छाया हुआ है l इस रैप के लिरिक्स भले ही लोगों को कम समझ आये लेकिन इसका म्यूजिक सब के जहन में बस गया है l

कौन है रैपर हनुमानकाइंड

इस समय दुनियाभर में छाए रैपर Hanumankind का असली नाम ये नहीं है l एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान इन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया l दरअसल उनका असली नाम सूरज चेरुकट है l उनका जन्म 17 अक्टूबर 1992 को केरल के मलप्पुरम में हुआ था l उनके पिता ऑयल इंडस्ट्री में नौकरी करते थे और उनका काम किसी एक देश में नहीं बल्कि अलग-अलग देशों में होता था जिसकी वजह से उन्हें भी कई देशों में घूमने का मौका मिला है l सूरज चेरुकट नाइजीरिया, सऊद अरब, दुबई, इटली समेत और भी कई देशों में रहे l लेकिन उनका सबसे ज्यादा रहना टेक्सस के हॉस्टन में हुआ l वो 15 साल की उम्र से ही दोस्तों के साथ रैप कर रहे हैं l

फ़िल्मों में शुरू करने जा रहे करियर

हनुमानकाइंड अब अपनी किस्मत फ़िल्मों में भी आजमाने जा रहे हैं l l मलयालम सिनेमा के डायरेक्टर आशिक अबू ‘राइफल क्लब’ के नाम से एक फिल्म बना रहे हैं l जिनकी फ़िल्म का हिस्सा सूरज भी बनने जा रहे हैं l इस फिल्म में अनुराग कश्यप भी अहम भूमिका में नज़र आयेंगे l सूरज फिल्म में अनुराग कश्यप के बेटे का किरदार निभाएंगे l जिसमें उनका नाम भीरा होगा l कुछ समय पहले मेकर्स की तरह से इसका पोस्टर भी रिलीज किया गया है l

Tags

Next Story