Junaid Khan Film: क्या जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी बॉलीवुड में हिट साबित होगी? फिल्म की रिलीज डेट जानें

क्या जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी बॉलीवुड में हिट साबित होगी? फिल्म की रिलीज डेट जानें
X

Aamir Khan's son Junaid Khan: आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने 2024 के जून में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'महाराज' से एक्टिंग में कदम रखा था, जिसमें शरवरी वाघ उनके साथ थीं। अब, जुनैद अपनी दूसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं, लेकिन इस बार वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देंगे। उनकी दूसरी फिल्म का नाम है 'लवयापा', जो एक रोमांटिक फिल्म प्रतीत हो रही है।

इस फिल्म में जुनैद के साथ बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट 7 फरवरी 2025 रखी गई है, जो वेलेंटाइन डे से ठीक एक हफ्ता पहले होगी। इस timing से 'लवयापा' को वेलेंटाइन वीक का पूरा फायदा मिल सकता है।

'लवयापा' में दिखेगी रोमांस और कॉमेडी की केमिस्ट्री!

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म 'लवयापा' को फैंटम स्टूडियोज और जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर दोनों के लिए खास है, क्योंकि पहली बार वे बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इससे पहले, जुनैद नेटफ्लिक्स की फिल्म 'महाराज' में नजर आए थे, जबकि खुशी कपूर ने जोया अख्तर की ओटीटी फिल्म 'द आर्चीज' के जरिए अपना डेब्यू किया था। अब, 'लवयापा' के जरिए दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर क्या कमाल दिखाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

तमिल फिल्म का रीमेक है ‘लवयापा’

‘फिल्म ‘लवयापा’ में दर्शकों को रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भी भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 2022 की तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ का हिंदी रीमेक है। तमिल वर्जन में प्रदीप रंगनाथन और रवीना रवि मुख्य भूमिकाओं में थे। खास बात यह है कि प्रदीप ने फिल्म का निर्देशन भी किया था।

जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ रिलीज से पहले विवादों में घिरी थी। फिल्म पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था, जिसकी वजह से इसकी रिलीज डेट टालनी पड़ी। पहले यह 14 जून 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन विवादों के चलते फिल्म 21 जून को दर्शकों के सामने आ पाई।

Tags

Next Story