Gwalior News: अवैध शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग का छापा, 10 लाख से ज्यादा की जहरीली देशी शराब जब्त

अवैध शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग का छापा
Excise Department Raids Gwalior Illegal Liquor Factory : ग्वालियर। होली के त्योहार से पहले आबकारी विभाग ने ग्वालियर में अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा मारा है। इस छापेमारी में आबकारी विभाग की टीम ने दस लाख रुपए से भी अधिक की जहरीली शराब जब्त की है।
जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को जानकारी मिली थी कि, ग्वालियर में अवैध शराब फैक्ट्री में कई लीटर जहरीली शराब का निर्माण किया जा रहा है। होली पर इसे लोगों को बेचा जायेगा। सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग में अधिकारियों ने छापेमारी के लिए एक टीम गठित की थी।
इसके बाद अवैध रूप से चलाई जा रही फैक्ट्री पर अचानक रेड मारी और जहरीली शराब को जब्त किया। आबकारी विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि, फैक्ट्री होली के त्यौहार पर जहरीली शराब को मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में सप्लाई करने की तैयारी में थी।
भोपाल दो नहीं मिलेगी शराब
गौरतलब है कि, राजधानी भोपाल में दो दिनों के लिए शराब की दुकानें बंद रहेगी। इसको लेकर कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार, होली वाले दिन यानी 14 मार्च और रंगपंचमी यानि 19 मार्च को बंद रहेंगी। हालांकि भांग और भांगघोटा की दुकानें खुली रहेंगी।
सहायक आबकारी आयुक्त ने सभी प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी उपनिरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वे ये सुनिश्चित करें कि उनके प्रभार वाले क्षेत्र में मदिरा का क्रय-विक्रय न हो। बता दें कि, सिर्फ भोपाल में होली और रंगपंचमी पर शराब दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बाकी अन्य जिलों में जिला प्रशासन के फैसले पर अलग-अलग आदेश जारी किए जा सकते हैं।