Raipur News: रायपुर में आबकारी विभाग ने 6 बार को किया सील, सामने आई ये बड़ी वजह
Raipur Excise Department Action
Raipur Excise Department Action : छत्तीसगढ़। रायपुर में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न होटल बार (Hotel Bars) में छापेमारी की। इस दौरान विभाग की संयुक्त टीम ने नॉन ड्यूटी पेड मदिरा (Non-Duty Paid Liquor) का बड़ा भंडार पकड़ा, जिसके बाद कई होटल बारों के लाइसेंस (Hotel Bar Licenses) को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार (Illegal Liquor Business) पर अंकुश लगाने और नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
संयुक्त टीम ने की छापेमारी
आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावडे़ (Excise Commissioner Shyam Lal Dhawade) और कलेक्टर गौरव सिंह (Collector Gaurav Singh) के निर्देश पर जिले के आबकारी अमले (Excise Team) ने निरंतर कार्रवाई की है। 5 जनवरी 2025 को एफएल 3 शेमरॉक ग्लोवल प्रा.लि. होटल बार की आकस्मिक जांच की गई, जिसमें 12.300 बल्क लीटर हरियाणा प्रांत की नॉन ड्यूटी पेड मदिरा जब्त की गई और विभागीय प्रकरण कायम किया गया।इसके बाद 12 जनवरी 2025 को एफएल 3 मिलानो फूड एंड कंपनी व्हीआईपी रोड रायपुर में भी आकस्मिक जांच की गई और वहां से 3.300 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड मदिरा जब्त की गई।
गंभीर अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई
आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई अनियमितता को गंभीर मानते हुए कलेक्टर (आबकारी) ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम (Chhattisgarh Excise Act) के तहत दोनों एफएल 3 होटल बार लाइसेंस को 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। यह आदेश 24 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। इसके अनुसार, 25 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक एफएल 3 शेमरॉक ग्लोबल प्रा.लि. होटल बार और एफएल 3 मिलानो फूड एंड कंपनी व्हीआईपी रोड को सीलबंद करने की कार्रवाई की जाएगी।
अन्य बारों के लाइसेंस भी निलंबित
इससे पहले एफएल 3 ग्रैण्ड नीलम व्हीआईपी रोड रायपुर, एफएल 3 मेट्रो बार , एफएल 3 योगी बार और एफएल 3 शालू बार के होटल बार लाइसेंस भी 2 दिनों के लिए निलंबित किए गए थे। ये बार पार्सल के माध्यम से नॉन ड्यूटी पेड मदिरा का वितरण कर रहे थे, जिसके चलते उनके लाइसेंस को 24 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक के लिए निलंबित कर सीलबंद किया गया।
आबकारी विभाग की यह बड़ी कार्रवाई
यह कड़ी कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण पाने और प्रदेश में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। विभाग की यह कार्रवाई शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।