GPM News: सहकारी बैंक में किसानों के साथ हो रही कमीशनखोरी, पैसे निकालने के एवज में कैशियर कर रहा भ्रष्टाचार

Cashier is Taking Commission in Cooperative Bank
X

Cashier is Taking Commission in Cooperative Bank 

Cashier is Taking Commission in Cooperative Bank : गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (GPM) जिले के सहकारी बैंक में हो रही कमीशनखोरी का एक वीडियो सामने आया है। यहां सहकारी बैंक में किसानों से पैसे निकालने के नाम पर कैशियर द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वायरल वीडियो में किसान बैंक कैशियर पर पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं इसे पूरे बैंक स्टाफ की मिलीभगत बताया है।

यह पूरा मामला गौरेला मेन रोड पर मौजूद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा पेंड्रारोड का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में किसानों ने बैंक कैशियर पर पैसे विड्रॉल कराने के एवज में कमीशन लेने का आरोप लगाया है।

वीडियो में किसान ने बताया कि बैंक में कई दिनों से पैसा निकालने के नाम पर कमीशन के रूप में पैसा लिया जा रहा है। यही नहीं पैसा निकालने के विड्रॉल फॉर्म भरने के नाम पर 50 रुपये लिए जाते है।

किसान वीडियो में आगे कहता है कि 1 लाख रुपये पर 1000 रुपये और 50 हजार में 500 रुपये कमीशन कैशियर को देना पड़ता है। कमीशन नहीं देने पर बोल देते हैं कि, पैसे नहीं हैं। या फिर पूरे दिन इन्तजार करवाकर दूसरे दिन आने को बोल दिया जाता है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य की राशि किसानों को इसी बैंक के माध्यम से दी जाती है।

किसान ने बताया कि, कमीशन राशि को किसान अपनी पास बुक में दबाकर कैशियर कांउटर में रख देता है। इस वीडियो को लोगों द्वारा सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर वायरल किया जा रहा है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि स्वदेश न्यूज़ नहीं करता।

यहाँ देखिये वायरल वीडियो

Tags

Next Story