PM आवास पर सदन में तीखी बहस: भूपेश बघेल और विजय शर्मा आमने-सामने, विपक्ष ने किया वॉकआउट

Chhattisgarh Budget Session 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे पर तीखी बहस हो गई। सदन में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री विजय शर्मा आमने-सामने आ गए। विपक्ष ने मंत्री के जवाब नहीं मिलने से असंतुष्ट होकर बहिर्गमन (walkout) कर लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम ग्रामीण आवास को लेकर वर्ष वार जानकारी मांगी थी। पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि साल 2016 से 2025 तक जनवरी से दिसम्बर तक जानकारी चाही गई है। वित्तीय वर्ष के आधार पर जानकारी दी गई है।
इसपर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आंकड़े में कहा गया है कि 18 लाख आवास दिए गए, लेकिन पिछली सरकार के कामों को छिपाया गया है। भूपेश बघेल ने कहा कि, सदन के सदस्य को दी गई जानकारी कुछ और है।
पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से मोदी जी की तीसरे कार्यकाल में 32 लाख आवास दिए, उसमें 16 राज्यों को पीएम आवास देने की जरूरत नहीं पड़ी। भूपेश जी अपने सरकार के दौरान काम की बात कर रहे हैं, लेकिन कितना काम किया गया यह भी बताना चाहिए था। केंद्र सरकार ने आठ लाख आवास दिए हैं। वर्षवार और वित्तीय वर्ष के आंकड़े है, इसलिए अंतर दिख रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा, सरकार ने जानकारी दी है कि 11 लाख आवास बन चुके हैं। अब 18 लाख आवास और बनेंगे या सात लाख मकान बनेंगे? पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 11 लाख बने हुए आवास से अलग 18 लाख का आंकड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पीएम आवास में सरकार गड़बड़ी कर रही है।