FIFA World Cup: सऊदी अरब 2034 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार, कल होगी आधिकारिक घोषणा
Host 2034 FIFA World Cup
FIFA World Cup: फुटबॉल विश्व कप का इंतज़ार कई खेल प्रेमियों को रहता है। जैसा कि हम जानते हैं कि FIFA World Cup 2022 कतर में आयोजित किया गया था। यह एक ऐसा समय था जब दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट किसी अरब देश में आयोजित किया गया था। अब 2026 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में फुटबॉल का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। फिलहाल हम बात करेंगे सऊदी अरब की, जो फुटबॉल की दुनिया में अपनी पहचान बनाने जा रहा है। वहीं कतर के बाद एक बार फिर से फीफा विश्व कप की अरब जगत में वापसी होगी। इस बार मेजबानी का अधिकार सऊदी अरब को मिल रहा है।
वहीं यह बात दिन-प्रतिदिन स्पष्ट होती जा रही है कि सऊदी अरब ही वह देश होगा जो 2034 में फीफा विश्व कप की मेजबानी करेगा। अगले आगामी विश्व कप के मेजबानों का फैसला पहले भी हो चुका है । बता दें फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो (President Gianni Infantino) की मदद से सऊदी अरब को अब विश्व कप की मेजबानी करने का अवसर मिलेगा।
बुधवार को होगी मेजबानी की घोषणा
फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा बुधवार, 11 दिसंबर को विश्व कप 2034 की मेजबानी की घोषणा करने जा रही है। आपको बता दें कि यह घोषणा महज औपचारिकता है, क्योंकि सऊदी अरब ही एकमात्र देश था जिसने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बोली लगाई थी। जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के अलावा पहले ऑस्ट्रेलिया भी इस दौड़ में था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी समय में अपना नाम वापस ले लिया।