MP NEWS: भिंड में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, युवक की मौत, एसपी-कलेक्टर मौके पर पहुंचे

भिंड में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, युवक की मौत, एसपी-कलेक्टर मौके पर पहुंचे
X

Bhind Firing over Land Dispute : भिंड, मध्य प्रदेश। भिंड के मालनपुर इलाके में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मालनपुर थाना क्षेत्र के लहचूरा गांव में हुई, जहां ग्रामीणों और जमीन खरीदने वाले कॉलोनाइजर के बीच विवाद बढ़ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और अब तक आधे दर्जन थानों की पुलिस तैनात है।

ये है पूरा मामला

घटना के मुताबिक, मालनपुर के लहचूरा गांव स्थित जाधव फार्म हाउस की 133 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर रविवार देर रात कॉलोनाइजर और स्थानीय ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया।

इस जमीन को कॉलोनाइजर ने रिहायशी क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए बाउंड्री बनाने का कार्य शुरू किया था। जब ग्रामीणों ने देखा कि बुलडोजर (Bulldozer) द्वारा फसल नष्ट की जा रही है, तो वे विरोध करने के लिए मौके पर पहुंचे।

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें कॉलोनाइजर पक्ष के अमरीश तोमर की मौत हो गई और संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जमीन की बढ़ी कीमत

यह घटना एक ऐसी जमीन पर हुई है, जिसकी कीमत पिछले कुछ सालों में बहुत बढ़ गई है। मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया (Malanpur Industrial Area) के पास स्थित जाधव फार्म हाउस की 1500 बीघा जमीन पर स्थानीय गांव लहचूरा और माहौं के ग्रामीण लंबे समय से खेती कर रहे थे लेकिन जब जाधव परिवार ने इस जमीन को कॉलोनाइजर रामनरेश सिकरवार को बेच दिया, तो जमीन की कीमत में आसमान छूने वाली बढ़ोतरी हुई।

खासकर जब से मालनपुर नगर पालिका (Malanpur Municipality) बन गई और इसके पास सैनिक स्कूल का निर्माण शुरू हुआ। अब यह जमीन करोड़ों रुपए की कीमत में बिक रही है।

ग्रामीणों को जमीन छिनने का डर

कॉलोनाइजर का कहना था कि जिनसे उन्होंने जमीन खरीदी थी, उन्हें पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया था और जो लोग जमीन पर कब्जा किए हुए थे, उन्हें मुआवजा भी दिया गया था। हालांकि यह बात ग्रामीणों को स्वीकार नहीं थी, और उनका डर था कि उनकी ज़मीन भी छीन ली जाएगी।

इस डर के चलते वे बाउंड्री बनाने का विरोध कर रहे थे। घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण एकजुट होकर मौके पर पहुंचे और कॉलोनाइजर के काम को रोकने की कोशिश की। इसके बाद हिंसा बढ़ गई और फायरिंग हुई, जिसमें अमरीश तोमर की मौत हो गई।

इलाके में पुलिस बल की तैनाती

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक असित यादव (SP Asit Yadav), डीएम संजीव श्रीवास्तव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया है और आरोपी ग्रामीणों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा मालनपुर और आसपास के इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Tags

Next Story