कोलम्बिया ने कतर को 1-0 से हराया
X
By - Swadesh Digital |20 Jun 2019 2:11 PM IST
Reading Time: साउ पाउलो। कोलम्बिया ने गुरुवार को ग्रुप बी के अपने दूसरे मैच में कतर को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। कोलम्बिया ने इस प्रतियोगिता में अपने दोनों मैचों मंम जीत दर्ज की है।
इस मुकाबले के 86वें मिनट में डुवन जापाटा ने कोलम्बिया के लिए मैच का एकमात्र गोल किया। दिलचस्प यह है कि जापाटा ने टूर्नामेंट में अब तक दो गोल किए हैं और दोनों ही गोल मैच के 86 वें मिनट में आए हैं। इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कतर ने पैराग्वे के साथ ड्रॉ खेला था,जबकि कोलम्बिया ने अपने पहले मैच में अर्जेंटीना को शिकस्त दी थी। कोलम्बिया की टीम अब अपने अगले मैच में 24 जून को पैराग्वे और कतर इसी दिन अर्जेंटीना का सामना करेगी।
Next Story