Raipur News: HDFC बैंक में 82.83 लाख की धोखाधड़ी, ऑपरेशन मैनेजर गिरफ्तार

HDFC बैंक में 82.83 लाख की धोखाधड़ी, ऑपरेशन मैनेजर गिरफ्तार
X
  • बैंक ऑडिट में हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा।
  • 78.85 लाख लौटाए, 3.98 लाख अब भी बकाया।

HDFC Bank 82.83 lakhs Fraud : रायपुर। एचडीएफसी बैंक, देवेंद्र नगर शाखा में कार्यरत रहे ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर को 82.83 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी नितिन देवांगन को जगदलपुर से पकड़ा है। मामले की एफआईआर देवेन्द्र नगर थाने में दर्ज है।

पुलिस के अनुसार, मामले में एचडीएफसी बैंक की देवेंद्र नगर शाखा के वर्तमान मैनेजर रविश शाह थाने में एफआईआर कराई थी। एफआईआर के मुताबिक, बैंक के तत्कालीन मैनेजर नितिन देवांगन ने वर्ष 2020 से 2023 के बीच छह खाता धारकों की सहमति के बिना चेकबुक लेकर फर्जी खाते खोलकर 82 लाख 83 हजार की हेराफेरी की।

बैंक ऑडिट में अनियमितताओं का खुलासा होने के बाद नितिन देवांगन को निलंबित किया गया। रकम वापस करने के लिए समय दिया गया, जिसमें आरोपी ने 78 लाख 85 हजार रुपए तो लौटा दिए, लेकिन शेष 3 लाख 98 हजार अब तक जमा नहीं किए। इस मामले में बैंक की शिकायत पर बीएनएस की धारा 316(5), 318(4) तहत मामला दर्ज किया गया था।


Tags

Next Story