IAS Free Coaching: भोपाल में UPSC- MPPSC की फ्री कोचिंग 5 दिसंबर से होगी शुरू

Bhopal IAS Free Coaching
X

Bhopal IAS Free Coaching

Bhopal IAS Free Coaching : भोपाल। जिला प्रशासन द्वारा भोपाल यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता और विशिष्ट अतिथि एवं रिटायर्ड स्पेशल डीजी मध्यप्रदेश मुकेश जैन की उपस्थिति में संपन्न होने जा रहा है।

संयुक्त संचालक निःशुल्क कोचिंग क्लासेस राम लखन मीणा ने बताया है कि 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक सिविल सर्विसेज की निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के लिए इच्छुक छात्र छात्राओं से रजिस्ट्रेशन करवाया गया था।

इस दौरान लगभग एक हजार छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसके बाद 24 नवंबर को एक टेस्ट आयोजित किया गया था। इस टेस्ट में बेसिक क्वेश्चन पूछे गए थे। टेस्ट के माध्यम से 150 छात्र छात्राओं को लिस्टेड किया गया है।

उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। इसलिए शुभारंभ में छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर सफल व्यक्तित्व से मार्गदर्शन प्राप्त कर तैयारी को आसान बनाएं। बता दें कि, क्लासेस का टाइम सुबह 8:00 से 11:00 तक रहेगा, लेकिन कोचिंग के शुभारंभ के दिन प्रोग्राम सुबह 9:30 बजे से शुरू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Collector Kaushlendra Vikram Singh) की पहल एवं आधुनिक परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से शासकीय हमीदिया आर्ट्स एंड कामर्स कालेज गिन्नोरी भोपाल पर शुरू हो रही है।




Tags

Next Story