IND vs ENG HIGHLIGHTS: गिल की लाजवाब पारी बनी जीत की कुंजी, भारत ने 14 साल बाद इंग्लैंड को किया क्लीन स्वीप...
India vs England, 3rd ODI
IND vs ENG HIGHLIGHT: भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 356 रन बनाए। इंग्लैंड बड़े लक्ष्य के दबाव में महज 214 रन पर ढेर हो गई। इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने 14 सालों बाद इंग्लैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इससे पहले भारत ने नागपुर और कटक में भी इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में हराया था।
गिल और अय्यर की बेहतरीन पारियों ने भारत को दिलाई बड़ी जीत
टीम इंडिया की जीत की नींव शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने रखी। गिल ने अपने वनडे करियर का 7वां शतक लगाया जिसमें उन्होंने 112 रन बनाए, 14 चौके और 3 छक्के लगाए। अय्यर ने भी शानदार 78 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने 451 दिनों बाद वनडे क्रिकेट में अर्धशतक जमाया और 52 रन बनाए जिससे टीम की जीत की राह आसान हुई।
ON A ROLL!
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
For his excellent knock of 112 runs, @ShubmanGill is adjudged Player of the Match.
Scorecard - https://t.co/S88KfhG7gQ… #INDvENG @IDFCFIRSTBank #TeamIndia pic.twitter.com/u8ahP11nbm
भारत के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत के हर गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला जिससे भारत ने इंग्लैंड को 214 रन पर समेटने में सफलता पाई।
𝐂𝐋𝐄𝐀𝐍 𝐒𝐖𝐄𝐄𝐏
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
Yet another fabulous show and #TeamIndia register a thumping 142-run victory in the third and final ODI to take the series 3-0!
Details - https://t.co/S88KfhFzri… #INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZoUuyCg2ar
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दिया निराशाजनक प्रदर्शन
इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के खिलाफ बुरी तरह से फेल रहे जिससे उनकी हार की बड़ी वजह बनी। फिल सॉल्ट, बेन डकेट, टॉम बैंटन, जो रूट और हैरी ब्रूक सभी को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना सका। बैंटन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए जबकि डकेट ने 34, सॉल्ट ने 23, रूट ने 24 और ब्रूक ने 19 रन बनाए। कप्तान बटलर केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे । वहीं लिविंगस्टन ने 23 गेंदों में महज 9 रन बनाए। इंग्लैंड की बल्लेबाजी में इस कमजोरी का असर टी20 सीरीज में भी दिखा जिसमें उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 11 सालों में अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत हासिल की जो रनों के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत है। साल 2008 में राजकोट वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 158 रनों से हराया था, जबकि अब अहमदाबाद में भारत ने उसे 142 रनों से मात दी। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चौथी बार बाइलेट्रल सीरीज में क्लीन स्वीप किया जो धोनी और विराट कोहली के तीन बार के रिकॉर्ड से आगे है।
Live Updates
- 12 Feb 2025 6:25 PM IST
डकेट स्लोअर बॉल पर हुए कैच
Just the breakthrough India wanted.
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
Arshdeep Singh strikes and picks up the first wicket as Ben Duckett departs for 34 runs.
Live - https://t.co/S88KfhFzri… #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zgSy1Z7af4 - 12 Feb 2025 6:22 PM IST
अर्शदीप के ओवर में रन की बौछार, डकेट ने लगाए 4 चौके
पारी के पांचवे ओवर में अर्शदीप सिंह ने 16 रन खर्च किए, जिसमें बेन डकेट ने लगातार 4 चौके मारे।
- 12 Feb 2025 6:20 PM IST
हर्षित के ओवर में झमाझम रन, सॉल्ट और डकेट ने लगाए 3 चौके
हर्षित राणा पारी का चौथा ओवर करने आए, जिसमें फिल सॉल्ट ने 2 और बेन डकेट ने 1 चौका मारा। इस ओवर से इंग्लैंड को 14 रन मिले।
- 12 Feb 2025 6:06 PM IST
इंग्लैंड की चेज़ मुहिम, अहमदाबाद में तोड़ना होगा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के दोनों ओपनर, फिल सॉल्ट और बेन डकेट, चेज़ के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। इस मैच को जीतने के लिए इंग्लिश टीम को अहमदाबाद में एक रिकॉर्ड तोड़ना होगा, क्योंकि यहां सबसे बड़ा सफल रन चेज़ 283 रनों का है। वहीं भारत ने इंग्लैंड के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखा है।
- 12 Feb 2025 6:05 PM IST
𝐈𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠𝐬 𝐁𝐫𝐞𝐚𝐤: An excellent batting performance has propelled #TeamIndia to 356-10, the second-highest ODI total at the Narendra Modi Stadium. Shubman Gill (112) struck an elegant century while Shreyas Iyer (78) and Virat Kohli (52) contributed with half-centuries.… pic.twitter.com/wqSVpYlV02
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025 - 12 Feb 2025 5:23 PM IST
इंग्लैंड के सामने तीसरे वनडे में 357 रनो का टारगेट
भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 357 रन का टारगेट दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। भारतीय टीम 50 ओवर में 356 रन पर ऑलआउट हो गई। शुभमन गिल (102 बॉल पर 112 रन) ने शतक लगाया।
- 12 Feb 2025 5:12 PM IST
भारत को एक और झटका
वॉशिंगटन 14 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। यह विकेट वुड के खाते में आया जो उनका दूसरा विकेट था।
- 12 Feb 2025 4:59 PM IST
भारत को सातवा झटका, केएल राहुल हुए आउट
केएल राहुल 29 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें इंग्लैंड के गेंदबाज महमूद ने पवेलियन भेजा।