Bhind Gang Rape: भिंड में बंदूक की नोंक पर युवती से गैंगरेप, पुलिस स्टेशन में नहीं की दर्ज शिकायत

Chhattisgarh Rape Case
X

Chhattisgarh Rape Case

Woman was Gang Raped at Bhind : भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बन्दूक की नोंक पर एक युवक से गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती ने बताया कि, बंदूक दिखाकर तीन युवकों ने बलात्कार किया है। इसकी शिकायत करने जब मैं पुलिस थाने गई तो पुलिस ने रिपोर्ट ही नहीं लिखी। इसके बाद जब भीम आर्मी के कार्यकर्ता थाने पहुंचे, फिर मामले में FIR दर्ज की गई है।

ये है पूरा मामला

भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ गैंगरेप उस समय हुआ जब वह किसी काम से जा रही थी। आरोपियों ने बन्दूक दिखाकर युवती को अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया और सुनसान क्षेत्र में ले जाकर एक - एक कर उसकी अस्मिता लूटी।

युवती का आरोप है कि, उसके साथ गैंगरेप हुआ है। पुलिस ने उसकी शिकायत के अनुसार एफआईआर दर्ज नहीं की है। जब यह मामला भीम आर्मी तक पहुंचा तो थाने में जमकर बवाल हुआ। भीम आर्मी ने पुलिस से कहा है कि, पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाए क्योंकि उसके साथ बन्दूक की नोंक पर गैंगरेप हुआ है।

थाना प्रभारी ने आरोपों को बताया गलत

गोरमी थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह ने कहा है कि, पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस के खिलाफ लगाया गया आरोप पूरी तरह गलत है। तीन आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में एफआईआर दर्ज की है। मौके पर वीडियोग्राफी की गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Tags

Next Story