Delhi Fire: धू-धू कर जली गीता कॉलोनी की झुग्गियां, 400 से ज्यादा थे घर, लोग बोले- जो भी था सब जल गया

Geeta Colony Huts Fire
X

Geeta Colony Huts Fire

Geeta Colony Huts Fire : नई दिल्ली। दिल्ली के गीता कॉलोनी के रानी गार्डन में शुक्रवार सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में धू-धू करके झुग्गियां जल गई। जिनकी झुग्गियां जली वो घटनास्थल पर बैठकर रो रहे हैं। उनका कहना है कि, उनके पास जो कुछ जमा पूँजी थी, जो सामान था सब जल गया। कुछ भी नहीं बचा। यह पूरा मामला शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में रानी गार्डन का है।

जानकारी के अनुसार, इस घटना में 7-8 झोपड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके अलावा आस-पास के टायर और स्क्रैप गोदामों को काफी नुकसान पहुंचा है। आग पर काबू पाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां अभी भी आग बुझाने और आस-पास के इलाकों में आग फैलने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं।

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। लोगों ने बताया कि, यहां लगभग 400 से ज्यादा झोपड़ियां है। अधिकारी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर इलाके से निवासियों को बाहर निकाल दिया गया है।

कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन पालतू बकरियां जल गई

शाहदरा की गीता कॉलोनी में रानी गार्डन की झुग्गियों में रहने वाले संपत ने बताया, सुबह 2 बजे तक कुछ नहीं हुआ। कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन, कुछ पालतू बकरियां जलकर मर गई हैं। टायर और रबर का गोदाम था।

एक अन्य स्थानीय ने बताया कि, झुग्गी के करीब 400 घर भी थे। हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी। कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन हम पालतू बकरियों को नहीं बचा पाए. वहां बहुत सारे झुग्गी-झोपड़ियां थीं। एक महिला ने कहा, ‘मैं यहाँ झुग्गियों में रहती थी। हमारे पास जो कुछ भी था, वह सब जल गया है।


Tags

Next Story