इधर पुलिस अधीक्षक ने दिन में ली बैंक प्रबंधकों की बैठक, उधर रात में बैंक में हो गई चोरी की वारदात

इधर पुलिस अधीक्षक ने दिन में ली बैंक प्रबंधकों की बैठक, उधर रात में बैंक में हो गई चोरी की वारदात

गुना। इधर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बीते रोज दिन में बैंक अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में पार्किंग के अभाव के साथ ही बैंक सुरक्षा से संबंधित तमाम मुद्दों को लेकर एसपी ने बैंक प्रबंधकों को तमाम निर्देश दिए। यह निर्देश जमीनी धरातल पर अमल में आ पाते, उससे पहले रात में ही बैंक में चोरी की वारदात को गई। वारदात शहर के हाट रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा में हुई। इससे भी ज्यादा गंभीर बात यह है कि वारदात को सिर्फ एक ही बदमाश ने अंजाम दिया और वह करीब एक घंटे बदमाश में रहा। यह बात अलग है कि वह चोरी के अपने मकसद में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाया और उसके पल्ले महज 250 रुपए ही पड़े। अलबत्ता इस वारदात ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल जरुर सवाल खड़े कर दिए है।

बैठक में हुआ था सुरक्षा को लेकर गभीर मंथन

उल्लेखनीय है कि बीते रोज एसपी राजेश कुमार सिंह ने बैंक प्रबंधकों की बैठक ली थी। बैठक यूं तो शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बुलाई गई थी, किन्तू इसमें बैंकों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर मंथन किया गया। इससे जुड़े कई बिन्दुओं पर एसपी ने बैंक प्रबंधकों से चर्चा कर उन्हे दिशा-निर्देशित किया। बैठक में बंैकों में सुरक्षा गार्ड सिर्फ सुरक्षा के लिए तैनात रहने की महत्वपूर्ण बात एसपी ने कही थी। उन्होने साफ कहा था कि देखने में आता है कि गार्ड से बैंक के अन्य कार्य कराए जाते है। यह ठीक नहीं है, इससें सुरक्षा व्यवस्था संकट में आ सकती है। इसके साथ ही उन्होने बैंकों में लगे सीसीसटीवी कैमरों के सर्विलेंस सिस्टम को दुरुस्त रखने के साथ ही स्टाफ के मोबाइल नंबर्स के साथ ही संबंधित क्षेत्र के थाने व 100 डायल के नंबर्स भी प्रदर्शित करने को कहा था।

सब्बल से तोड़ा प्रवेश द्वार का ताला

बताया जाता है कि शहर के हाट रोड स्थित एसबीआई की शाखा में बीती रात चोरी की वारदात हुई है। चोर संख्या में सिर्फ एक था। जिसने सब्बल से बैंक के प्रवेश द्वार का ताला तोडक़र बैंक में प्रवेश किया। वारदात रात करीब ढाई बजे के लगभग की बताई जाती है और बदमाश करीब एक घंटे तक बैंक में रहा। इस दौरान उसने इत्मिनान से बैंक को खंगाला। हालांकि इसके बाद भी उसकी बड़ी रकम हाथ लगने की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। बैंक प्रबंधन के अनुसार चोर बंैक से सिर्फ 250 रुपए चोरी करके ले गया है। यह पैसे काउंटर पर खुल्ले रुप में पड़े थे।

नहीं टूटे बक्शों के ताले

बदमाश चोरी के दौरान बैंक से बड़ी रकम इसलिए नहीं ले जा पाया। कारण उससे बक्शे नहीं खुल पाए। लोहे के इन बक्शों में मजबूत ताला लगे हुए थे। बक्शों और तालों की हालत बता रही थी कि बदमाश ने उन्हे तोडऩे का हर जतन किया है। जहां उन्हे उठाकर पटका है तो सब्बल से ताला तोडऩे की कोशिश भी की गई। चोरी की घटना का पता सुबह होने पर चला। रोज की तरह जब सुबह बंैक स्टाफ बैंक पहुंचा तो देखा कि प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ है। यह देख बैंक स्टाफ को समझने में देर नहीं लगी कि यहां चोरी का प्रयास हुआ है। स्टाफ ने तत्काल बैंक प्रबंधक को इसकी सूचना दी और इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ बदमाश

बैंक में चोरी होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सीएसपी नेहा पच्चीसिया तुरंत मौके पर पहुँचीं और जांच शुरु की। इसी बीच शहर कोतवाली पुलिस भी बैंक पहुँच गई थी। इस दौरान पुलिस ने बंैक स्टाफ से पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि रोज की तरह की बैंक बंद करके गए थे। सुबह होने पर ताला टूटा मिला। अंदर बैंक में भी सामान बिखरा हुआ था। इसी बीच सीसीटीवी कैमरे जांचने पर एक बदमाश उसके कैद मिला है। इसके बाद भी दिन भर बैंक में जांच चलती रही। खोजी कुत्ते के साथ दल भी मौके पर पहुँचा। दिन भर चली जांच के चलते बंैक में कामकाज ठप रहा। जिससे यहंा आने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

चोरी से एक दिन पहले आया था बैंक

बंैके के सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक को लेकर बताया गया है कि वह वारदात के एक दिन पहले भी बैंक पहुँचा था। इसके साथ ही बैंक के आसपास भी अक्सर देखा जाता रहा है। एक बैंक कर्मचारी ने भी युवक की पहचान की है और उनका कहना है कि युवक बैंक के अंदर आया था। पुलिस इस घटना को किसी स्मैकची द्वारा अंजाम दिए जाना मान रही है और इसी आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।

Next Story