- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- गुना
गरीबों के राशन में हेराफेरी पर दर्ज होगा आपराधिक प्रकरण
गरीबों के राशन में हेराफेरी पर दर्ज होगा आपराधिक प्रकरण
गुना। गरीबों का राशन अमीरों द्वारा डकारने को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने एक बार फिर सख्त तेवर दिखाए है। मौका था सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक का । जिसमें कलेक्टर ने साफ कहा कि गरीबों के राशन में हेराफेरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में आपारधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा। उन्होने कहा कि कि गरीब के राशन की कालाबाजारी नही हो। हितग्राहियों तक निर्धारित मात्रा में राशन पहुंचे और खाद्यान्न की गुणवत्ता घटिया नही हो, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अनंतकाल तक नहीं चलें निर्माण
उन्होंने निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से समझौता नहीं करने, किसी एक ही व्यवसायी को उपकृत करने की दृष्टि से खरीदी नहीं करने की चेतावनी भी शासकीय निर्माण एजेंसियों एवं जनपदों के जनपद सीईओ को दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वीकृत मार्ग निर्माण कार्य, शाला भवन और आंगनबाडी़ केन्द्र भवन निर्माण कार्य अनंतकाल तक नहीं चलें तथा नियत समयावधि में पूर्णं हो।
तत्काल स्थापित करें कोविड कमाण्ड सेंटर
कलेक्टर ने कहा कि व्यवसायिक गतिविधियां एवं आवागमन प्रारंभ होने के चलते कोरोना संक्रमण का फैलाव बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर चिकित्सा सेवाएं सुदृढ़ रहें एवं आवश्यक संसाधनों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहें। जिले के समस्त फीवर क्लीनिक 24 घंटे सातों दिन खुलें और सेम्पल लेने की व्यवस्था हो। सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज फीवर क्लीनिक में दिखाएं। नवीन गाईड लाईन अनुसार कोविड कमाण्ड सेन्टर तत्काल स्थापित करने की बात कही।
मनरेगा के कार्यो में मशीनों का नही हो उपयोग
मनरेगा के कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि यह शासन की मंशा योजनांतर्गत जरूरतमंद ग्रामीण श्रमिकों को उनके निवास स्थल के नजदीक ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की है। यह सभी जनपदों में सुनिश्चित रहे। मशीनों से मनरेगा के कार्य कराए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।