- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- गुना
पौधारोपण कर ओएन ने पूजीं कन्याएं
पौधारोपण कर ओएन ने पूजीं कन्याएं
गुना। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार काम कर रहे समाजसेवी ओएन शर्मा ने बमौरी विधानसभा के कूंदौल में पर्यावरण के लिए जनजागरण किया। इस दौरान उन्होने मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही कन्याएं पूजकर उनसे आशीर्वाद दिया। इस दौरान ओएन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पर्यावरण संरक्षण की बात कही है, वहीं भाजपा राष्ट्र हित में कार्य कर रही है। इन कार्यों की गति और बढ़े, इसके लिए हमें भाजपा को मजबूती देनी चाहिए।
पौधारोपण कर कराई फैसिंग
गौरतलब है कि समाजसेवी ओएन शर्मा के नेतृत्व में बमौरी में जीवन संरक्षण यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से न सिर्फ लोगों को पौधों का वितरण किया जा रहा है, बल्कि उन्हे लगाने और पेड़ बनने तक उनका संरक्षण करने का संकल्प भी दिलाया जा रहा है। यह यात्रा पिछले चार सालों से लगातार निकाली जा रही है। इसी क्रम में कूंदोल में सर्वप्रथम मंदिर में पूजा अर्चना, कन्या पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उपस्थित कन्याओं,बच्चों एवं बुजुर्गों द्वारा पौधारोपण कराया गया। इस दौरान गाँव के प्रत्येक परिवार ने स्वयं के सहयोग से फेंसिंग की व्यवस्था करने के साथ ही लगाए गए पौधों को पेड़ बनने तक संरक्षण करने का संकल्प लिया। साथ ही पौधों को को गोद लेकर उनकी रक्षा का वचन लिया ।
भाजपा की गिनाई उपलब्धियां
इस दौरान ओएन शर्मा ने भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से जहां ग्रामीणों को अवगत कराया, वहीं सरकारी की उपलब्धियां भी गिनाईं। इसके साथ ही भाजपा के मूल उद्देश्यों राष्ट्र उन्नति के लिए देश मे समरसता, संस्कृति की रक्षा का आग्रह नागरिकों से किया। इसके साथ ही ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की।