24 घंटे में ही धरा गया बैंक में चोरी का आरोपी

24 घंटे में ही धरा गया बैंक में चोरी का आरोपी
X

24 घंटे में ही धरा गया बैंक में चोरी का आरोपी

गुना। शहर के हाट रोड स्थित एसबीआई बैंक की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे में ही पकड़ लिया है। चोरी की यह घटना जितने सहज रुप में सामने आई थी, उसका आरोपी भी उतना ही सामान्य निकला है। आरोपी कुख्यात बदमाश नहीं है और साधारण सा है। दूसरी ओर इस गंभीर वारदात के बाद भी बैंकों में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम बैंकों में देखने को नहीं मिले।

सिर्फ 250 रुपए ले जा पाया था आरोपी

उल्लेखनीय है कि शहर के हाट रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में गत राशि चोरी की वारदात दर्ज हुई थी। बदमाश बैंक के प्रवेश द्वार का ताला तोडक़र बैंक में घुसा था। हालांकि इस दौरान बड़ी चोरी करने के अपने मकसद में वह कामयाब नहीं हो पाया था और उसके पल्ले महज 250 रुपए ही पड़े थे। बैंक के बक्शों को तोडऩे की उसने काफी कोशिश की थी, किन्तू कामयाब नहीं हो पाया था। इसके साथ ही बदमाश लॉकर भी नहीं तोड़ पाया था। यह सब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा। इसके बाद आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु की गई।

आरोन बस स्टैण्ड से पकड़ा

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो वह बीती रात ही आरोन बस स्टैण्ड पर दिख गया। आरोपी के हाथ पर परमाल सिंह पुत्र बुंदेल सिंह यादव निवासी ग्राम गैलोन ब्लॉक आरोन लिखा हुआ है। आरोपी के खिलाप थाना कोतवाली गुना में अप.क्र. 736/20 धारा 457, 380, 511 भादवि के तहत प्रकरण पंजीवद्ध है।

टेकरी मंदिर को चोरों की तलाश ठंडे बस्ते में

प्रसिद्ध सिद्ध स्थल हनुमान टेकरी के चोरों की तलाश ठंडे बस्ते में पहुंच गई है। उक्त चोरी के आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। गौरतलब है कि हनुमान टेकरी मंदिर श्रद्धालुओं की विशेष आस्था का कैन्द्र है। जहां चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। इसके बाद भी पुलिस अब तक उनका पता नहीं लगा पाई है। हालांकि जांच के दौरान उसने जल्द ही आरोपियों का पकडऩे का दावा किया था। आरोपी नहीं पकड़े जाने को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोष बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि आरोपी शीघ्र ही पकड़े जाने चाहिए।

Next Story