- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- गुना
कांग्रेस पर अमित शाह, कहा - जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं, वो देश-प्रदेश को क्या गारंटी देंगे?
अमित शाह ने गुना में जनसभा की
गुना। आने वाला चुनाव सिर्फ विधायक बनाने का चुनाव नहीं है, यह अगले पांच सालों तक देश और प्रदेश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। इस चुनाव में एक तरफ परिवारवादी कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को सुरक्षित बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी है। 2003 में भाजपा की सरकार बनने से पहले 10 सालों तक रही बंटाढार दिग्विजय सिंह की सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था। भाजपा की सरकार ने 18 सालों में इस बीमारू राज्य को बेमिसाल प्रदेश बनाया। आप मोदी जी पर भरोसा कीजिए, भाजपा को आशीर्वाद दीजिए और हम बेमिसाल मध्यप्रदेश को बेस्ट प्रदेश बनाएंगे। यह बात केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने सोमवार को गुना जिले के चाचौड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विदिशा के सिरोंज में भी सभा को संबोधित किया।
मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा कर सकती है देश-प्रदेश का भला
सभा को संबोधित करते हुए श्री अमित शाह जी ने कहा कि भाईयो-बहनो, इस चुनाव में एक तरफ कमलनाथ जी हैं, जिनको नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है। दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह हैं, जिनको अपने बेटे जयवर्धन सिंह को मुख्यमंत्री बनाना है। केंद्र में सोनिया जी हैं, जिन्हें राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना है। जो लोग अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति में हैं, क्या वो देश और मध्यप्रदेश का भला कर सकते हैं? मध्यप्रदेश और देश का भला केवल और केवल मोदी जी के नेतृत्व में देश भक्तों की टोली जैसी भारतीय जनता पार्टी कर सकती है। श्री शाह ने कहा कि अभी-अभी कांग्रेस के लोग पांच गारंटी लेकर आए हैं। लेकिन जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है, वो देश और प्रदेश को क्या गारंटी देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो कहा था, वो करके दिखाया है।
भाजपा ने काम किया, यूपीए सरकार ने क्या दिया?
श्री शाह जी ने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को यह बताना चाहता हूं कि जब आप मध्यप्रदेश को छोड़कर गए थे, तब प्रदेश का बजट 23000 करोड़ था। भाजपा की सरकार ने इसे 18 सालों में 3.14 लाख करोड़ पर पहुंचाया। एससी, एसटी, ओबीसी का बजट जो उस समय 1000 करोड़ था, अब 65000 करोड़ है। कांग्रेस की सरकार समर्थन मूल्य पर 4.5 लाख टन गेहूं खरीदती थी, भाजपा की सरकार 71 लाख टन गेहूं खरीद रही है। कांग्रेस के जमाने में मध्यप्रदेश में मेडिकल की सीटें 620 हुआ करती थी, आज मध्यप्रदेश में 4 हजार मेडिकल सीटें हैं। श्री शाह ने कहा कि आज मैं बंटाढार और कमलनाथ से यह पूछने आया हूं कि केंद्र में 10 साल तक रही सोनिया-मनमोहन की सरकार ने मध्यप्रदेश को क्या दिया? उस सरकार ने 2004 से 2014 तक मध्यप्रदेश को कुल 2 लाख करोड़ रुपये दिये थे। मोदी जी ने अपने कार्यकाल के 9 सालों में मध्यप्रदेश को 6.35 लाख करोड़ रुपये दे चुके हैं। पांच लाख करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं। इसके अलावा रेलवे, एयरपोर्ट, हवाई जहाज, मेट्रो ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन, रिफाईनरीज तथा रीवा के सोलर प्रोजेक्ट जैसे कई प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश को दिए हैं।
कांग्रेस नारे लगाती रही, भाजपा कर रही गरीब कल्याण
श्री अमित शाह जी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें गरीबी हटाओ के नारे लगाती रहीं, लेकिन गरीबी तो हटाई नहीं, गरीबों को हटाने का काम करती रही। मोदी जी ने अपने 9 सालों में गरीबों के कल्याण के लिए ढेरों कदम उठाए। सिर्फ मध्यप्रदेश में ही 93 लाख किसानों के खातों में हर साल 6000 रुपये किसान सम्मान निधि के भेजे हैं अब तक 30 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में आ चुके हैं। आप कमल की सरकार बनाइये, हमारी सरकार किसानों को हर साल 12000 रुपये देने वाली है। लाडली लक्ष्मी योजना के चेक मिलना शुरू हो चुके हैं। 65 लाख गरीबों के घरों में नल से जल पहुंच रहा है। 3.70 करोड़ लोगों का आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख तक मुफ्त इलाज हो रहा है। आप फिर से भाजपा की सरकार बनाएंगे, गरीबों को 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा। मोदी सरकार ने 80 लाख घरों में शौचालय बनाए हैं और 5 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दे रही है और इस योजना को अगले पांच सालों के लिए बढ़ाने जा रही है। 82 लाख माता-बहनों को 450 रुपये में उज्जवला गैस सिलेंडर मिल रहा है। प्रदेश में लाखों गरीबों के घर बनाए गए हैं और भाजपा की सरकार प्रदेश में 6 एक्सप्रेस वे बनाकर सड़कों का जाल बनाने जा रही है।
मोदी जी ने देश को सुरक्षित बनाया, सम्मान बढ़ाया
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 70 सालों तक धारा 370 को अपनी गोद में बच्चे की तरह पालती रही। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 हटा दी। कश्मीर हमेशा के लिए भारत का अभिन्न अंग बन गया। उन्होंने कहा कि जब संसद में धारा 370 हटाने के लिए बिल लाया गया, तो राहुल बाबा बोले कि इसे मत हटाइये, खून की नदियां बह जाएंगी। आज 4 साल हो गए हैं, खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकर चलाने तक की हिम्मत नहीं हुई। श्री शाह ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। जब सोनिया-मनमोहन की यूपीए सरकार थी, तब पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया घुस आते थे और देश में धमाके कर के भाग जाते थे। मगर मनमोहन सिंह मौनी बाबा चुप रहते थे, कुछ नहीं बोलते थे। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जब उड़ी और पुलवामा में आतंकियों ने हमला किया, तो मोदी सरकार ने 10 दिनों के अंदर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया करने का काम किया। श्री शाह ने कहा मोदी सरकार आने के पहले देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11 वें नंबर पर थी, जिसे 9 सालों के अंदर मोदी सरकार ने पांचवें नंबर पहुंचा दिया है। कांग्रेस के लोग तिरंगे का अपमान करते रहे, लेकिन मोदी ने तिरंगे को चंद्रयान के साथ चंद्रमा पर भेजा। जी-20 सम्मेलन के घोषणा पत्र से मोदी सरकार ने सारी दुनिया में भारतीय कूटनीति का ध्वज फहराने का काम किया है। वहीं, महिलाओं को संसद, विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर मोदी जी ने उन्हें सम्मान देने का काम किया है।
सांस्कृतिक प्रतीकों को सम्मान दे रही भाजपा सरकार
श्री शाह जी ने कहा कि भाजपा की केंद्र और सरकारों ने भारतीय संस्कृति के प्रतीकों को सम्मान देने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने महाकाल लोक का निर्माण किया है और ओंकारेश्वर में आदि शंकरचार्य की सबसे बड़ी प्रतिमा की स्थापना की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने सोमनाथ, बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम का उद्धार किया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनकर तैयार है। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 70 सालों से राम मंदिर को अटका रही थी, लटका रही थी और भटका रही थी। लेकिन मोदी जी ने एक दिन जाकर मंदिर के लिए भूमिपूजन किया और अब 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। श्री शाह ने कहा कि जब मैं भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष था, तो राहुल बाबा तंज कसते थे-मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। राहुल बाबा सुन लें, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। श्री शाह ने कहा कि यहां से भी लोग रामलला के दर्शन करने जाएंगे, लेकिन किसी को किराए पर होने वाले खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं है। जब भाजपा की सरकार बनेगी, तो बारी-बारी से सबको रामलला के दर्शन कराएगी। श्री शाह ने कहा कि घपले, घोटाले करने वाले कमलनाथ और उनकी कांग्रेस देश और मध्यप्रदेश का विकास नहीं कर सकती। मध्यप्रदेश को देश का नं.1 राज्य बनाने, 2024 में श्री नरेंद्र मोदी जी को फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए आने वाली 17 तारीख को कमल का बटन दबाएं, भाजपा को जिताएं।
कमल बटन इतनी जोर से दबाना की करंट इटली में जाकर लगे
श्री अमित शाह जी ने चाचौड़ा में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 17 नवंबर को कमल का बटन इतनी तेजी से दबाना कि करंट इटली में जाकर महसूस हो। श्री शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश का भला कांग्रेस कभी नहीं कर सकती। कांग्रेस में कपड़ा फाड़ राजनीति चल रही है और 15 महीने के शासन में कमलनाथ ने 50 से ज्यादा योजनाओं को बंद कर दिया था। अगर अब गलती से वह सरकार फिर आ गई तो सारी योजनाओं पर ताला लग जाएगा। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का बहुत विकास हुआ है और अब प्रदेश को विकसित राज्यों में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट तय करेगा कि प्रदेश में आपको करप्शनाथ की सरकार चाहिए या फिर विकास करने वाली भाजपा की सरकार।