- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- गुना
सरकारी नौकरी के लिए भाजपा पार्षद ने छोड़ी जनसेवा, कलेक्टर को सौंपा इस्तीफा
गुना। युवाओं के बीच सरकारी नौकरी पाने का जूनून किस हद तक है। इसका उदाहरण आज गुरूवार को गुना में देखने को मिला। यहां नगरपालिका के एक पार्षद ने आयकर विभाग में नौकरी मिलने पर जनसेवा का रास्ता छोड़ दिया।
दरअसल, गुना नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 30 के भाजपा पार्षद अजय सिंह गौड़ की आयकर विभाग में स्टेनो के पद पर नौकरी लग गई है। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया है।
पार्षद ने कलेक्टर को भेजे पत्र में लिखा -
"नगर पालिका चुनाव में मुझे बीजेपी ने वार्ड क्रमांक-30 से उम्मीदवार बनाया था और 17 जुलाई 2022 को मैं निर्वाचित घोषित हुआ था। चूंकि मेरी सर्विस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में स्टेनो के पद पर हुई है और मुझे जॉइन करने के लिए मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़) जाना है। मैं निर्वाचित पार्षद हूं और एक ही दायित्व का निर्वाह कर सकता हूं। मैं अपने पार्षद पद से अपना त्यागपत्र अपने लेटर पेड पर लिखकर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं। आपसे अनुरोध है कि वार्ड क्रमांक 30 से मैं वर्तमान पार्षद हूं. इस पत्र के माध्यम से मेरा त्यागपत्र पार्षद पद से स्वीकार करें। "