- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- गुना
डिजियाना न्यूज चैनल के हेड पर एफआईआर, मंत्री सिसोदिया के खिलाफ दिखाई थी फर्जी खबर

X
By - स्वदेश डेस्क |30 April 2021 10:12 AM
Reading Time: गुना। एक न्यूज चैनल को मंत्री के खिलाफ फर्जी खबर चलना महंगा पड़ गया। चैनल के हेड और उसके कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथि के खिलाफ छवि खराब करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दरअसल, बीते दिनों डिजियाना न्यूज चैनल ने अपने एक डिबेट कार्यक्रम में मंत्री मंत्री और बमोरी से विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया को लकर एक खबर प्रसारित की थी।
बताया जा रहा है की इस खबर में मंत्री को लेकर दिखाएं गए तथ्य पूरी तरह गलत थे। जिसके बाद मंत्री की शिकायत पर डिजीयाना न्यूज़ के चैनल हेड प्रतिक श्रीवास्तव और डिबेट में शामिल हुए अरविंद तिवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।
Next Story