- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- गुना
आप उम्मीदवार ममता मीणा के पति-बेटे पर दर्ज हुई FIR, मारपीट-अपहरण का आरोप
X
आप उम्मीदवार ममता मीणा के पति-बेटे पर दर्ज हुई FIR
By - स्वदेश डेस्क |5 Nov 2023 3:09 PM IST
Reading Time: गुना। गुना जिले की चाचोड़ा विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार ममता मीणा के पति, बेटे, देवर समेत 12 लोगों के कहिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। । सभी पर मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ और अपहरण के आरोप है।
जानकारी के अनुसार, लखनवास गांव के रहने वाले पहलवान मीणा ने मीणा परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शनिवार की रात 3 बजे मधुसूदनगढ़ से बीनागंज लौट रहे थे।उसी समय ताखेड़ी गांव के पास ममता मीणा के पति रघुवीर मीणा, बेटे आकाश मीणा, देवर, भतीजे व अन्य ने रोक कर गाड़ी में तोड़फोड़ की। उनके साथी सुरेंद्र मीणा को जबरन गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए। उनका तब से कोई पता नहीं है।
Next Story