- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- गुना
Guna Violence: जुलूस पर पथराव के बाद भड़के हिंदू संगठन, अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की…

गुना। हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार को गुना जिले में निकाले जा रहे धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव के बाद शहर में तनाव जारी है। इस घटना के विरोध में सोमवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन में बुलडोजर कार्रवाई की मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जुलूस पर जानलेवा हमला किया गया है, ऐसे में पत्थरबाजी करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। हनुमान चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को अपनी मांगें सौंपीं।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, प्रदर्शनकारियों ने की पत्थरबाजी
हालात तब तनावपूर्ण हो गए जब कुछ प्रदर्शनकारी कर्नलगंज की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए लाठीचार्ज किया, जिस पर कुछ लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। हॉट रोड, जगत सिनेमा और पोस्ट ऑफिस के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें देखी गईं।
#WATCH गुना, मध्य प्रदेश: हनुमान जयंती जुलूस के दौरान पथराव की घटना के खिलाफ हनुमान चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। pic.twitter.com/E7ZZrZ35yn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
क्या हुआ था जुलूस के दौरान?
घटना 12 अप्रैल की है, जब हनुमान जयंती के अवसर पर शिवाजी नगर स्थित माता मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई थी। यह जुलूस जब शाम को कर्नलगंज इलाके में पहुंचा, तो मस्जिद के सामने उसे रोक दिया गया। इसी दौरान एक पार्षद की बहस वहां मौजूद एक व्यक्ति से हो गई और तभी भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से भगदड़ मच गई और जुलूस में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे।
कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात, अधिकारी मौके पर
स्थिति को देखते हुए गुना शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कलेक्टर और एसपी लगातार मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन द्वारा दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
शहर में अब भी तनाव बरकरार
गुना में हनुमान जयंती पर हुए इस विवाद और उसके बाद की घटनाओं ने शहर में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा दिया है। प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है, वहीं स्थानीय संगठनों की ओर से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है।