साहब! पुलिस ही बनाती है हमें अपराधी

साहब! पुलिस ही बनाती है हमें अपराधी
X

पारदियों के बीच पहुँचे एसपी, महिलाओं ने सुनाई खरी-खरी

गुना/निज प्रतिनिधि। साहब ! आपकी पुलिस ही तो हमें अपराधी बनाती है, हमारे मर्द लोगों पर झूठे प्रकरण दर्ज करती है, कभी चोरी में फंसाती है तो कभी लूट, डकैती में नाम जोड़ देती है। हम अपराध की राह छोडऩा भी चाहे तो पुलिस ऐसा नहीं होने देती है। स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों पर भी लूट, शराब के प्रकरण दर्ज कर दिए जाते है। यह खरी-खरी पारदी समाज की महिलाओं ने एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से कहीं। गौरतलब है कि जिले और प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में आतंक और अपराधों का पर्याय बन चुके पारदी समाज के बीच सोशलिंग पुिलसिंग के तहत एसपी राहुल कुमार लोढ़ा पहुंचे थे। इस दौरान कप्तान ने पारदियों को भरोसा दिलाने की कोशिश की कि अगर वह अपराध का रास्ता छोड़ दें तो पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी।

बच्चों को करें शिक्षित

एसपी अपने दौरे के दौरान जिले के धरनावदा थानातंर्गत पारदी बाहुल्य गांव कनेराचक, खैजरा, मुरादपुर, बीलाखेड़ी आदि गांव पहुँचे। एसपी इस दौरान पारदियों की जिदंगी से रुबरु हुए। उनकी समस्याएं जानी तो रहन-सहन की जानकारी ली। इस दौरान एसपी ने पारदी महिलाओं से कहा कि अपने अपने घर के पुरुष सदस्यों को अपराध का रास्ता छोड़ने के लिए तैयार करें और आगामी पीढ़ी आपराधिक राह पर नहीं चले, इसके लिए उन्हे शिक्षित करें।

पुलिस के डर से बाहर जाकर कर रहे पढ़ाई

एसपी के दौरे के दौरान सामने आया कि पारदी समाज में भी दीगर समाजों की तरह बदलाव आ रहा है। नई पीढ़ी बजाए अपराध के समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का प्रयास कर रही है। इसके लिए वह पढ़ाई पर ध्यान दे रही है। कई बच्चे अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे है। एसपी ने यहां रहकर पढ़ाई नहीं करने का कारण जानना चाहा तो महिलाओं ने बताया कि असल वजह पुलिस का डर है, यहां रहेंगे तो पुलिस झूटे प्रकरण दर्ज कर उन्हे भी जेल में ठूंस देगी। हालांकि बाहर भी यह खतरा बना रहता है।

उच्च शिक्षित भी मिले

दौरे के दौरान एसपी को कुछ युवा उच्च शिक्षित भी मिले। एसपी ने इन बच्चों की अंक सूची देखी तो हैरत में रह गए। उन्होने महिलाओं से कहा कि बच्चों को वापस बुलाएं वह उन्हे नगर रक्षा समिति में भर्ती कराएंगे। रोजगार के लिए भी एसपी ने आश्वस्त किया। एसपी ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि जिन पुरुषों का आपराधिक रिकार्ड नहीं है, उन्हें अब पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा। इस दौरान एसडीओपी वीपी तिवारी, धरनावदा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे, सहित महिला पुलिस भी मौजूद थी।

साफा बांधकर किया स्वागत

एसपी का इस दौरान पारदी समाज के लोगों ने साफा बांधकर स्वागत भी किया। साथ ही एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए पारदी समाज ने अपनी समस्याएं एसपी के समक्ष रखी। इसमें बिजली, पानी जैसी प्राथमिक समस्याएं भी सामने आईं। इन समस्याओं के निदान का आश्वासन एसपी ने दिया। इसके साथ ही एसपी ने अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

Next Story