राहु काल: हरदोई में डीसीएम की टक्कर से उड़े ऑटो के परखच्चे, हाई-वे हुआ रक्त-पथ, पीएम-सीएम ने जताया दुःख
Hardoi Accident
स्वदेश डेस्क: हरदोई। कार्तिक की शुक्ल पक्ष की सौभाग्यवती (जया) पंचमी के राहु काल (दोपहर 12 से 1.30 बजे) में 11 परिवारों में अनर्थ हो गया। बिलग्राम कोतवाली इलाके में कटरा-बिल्हौर हाई-वे दिल दहला देने वाले रोड एक्सीडेंट में 06 महिलाओं, 02 बच्चियों और 03 पुरुषों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई और 03 की दशा गम्भीर है। सवारियों से ओवरलोड ऑटो रिक्शा बाइक सवार को बचाने के फेर में पलट गया और सामने से आई डीसीएम ने रिक्शा को उड़ा दिया। रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और कटरा-बिल्हौर हाई-वे पर लाशें छितरा गईं। सड़क रक्तरंजित हो गई। जो गुजरा उसका कलेजा मुंह को आ गया। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन मौके पर और जिलाधीश मंगला प्रसाद सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और चुटहिलों की मिजाजपुर्सी की। हादसे में मारे गए नौ की पहचान हो गई है, दो की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी।
बुधवार की काली दुपहरी लाल हुआ हाई-वे
बिलग्राम कोतवाली के रोशनपुर गांव के पास बुधवार दोपहर 12.30 बजे मरमांतक दुर्घटना में 11 लोगों के प्राण पखेरू उड़ गए। हादसे में दहाई की संख्या में मौतों से इलाका दहल गया। डीसीएम की टक्कर से सीएनजी ऑटो ध्वस्त हो गया। पांच ऑटो सवारों ने मौके पर दम तोड़ दिया। पांच की राह में और एक की मेडिकल कॉलेज में सांसे उखड़ गईं। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के मुताबिक पुलिस को हादसे की सूचना 12.30 पर मिली और तत्काल राहत और बचाव शुरू हुआ। अपर अधीक्षक (पूर्वी) नृपेन्द्र कुमार, डिप्टी एसपी बिलग्राम सुनील कुमार शर्मा और एसडीएम बिलग्राम रोशनपुर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाने का काम शुरू कराया। दो शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। डीसीएम की टक्कर इतनी जबरदस्त थी, ऑटो की छत हवा में उड़ गई और टुकड़ों में बंट गया। सड़क पर खून ही खून था। हादसे की शिकार सवारियों की चीख-पुकार कर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। डीसीएम चालक गाड़ी छोड़ भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार को बचाने में ऑटो पलटा।
9 की शिनाख्त, 2 की नहीं
कटरा-बिल्हौर हाई-वे पर हादसे में माधुरी (38) पत्नी राजकुमार निवासी माझगांव मल्लावां, सुनीता (40) पत्नी आलोक कुमार निवासी पटियनपुरवा माधौगंज, सुनीता की बेटी आशी (8), इटौली (बिलग्राम) की नीलम (60) पत्नी राजाराम और राधा (42) पत्नी राकेश, अल्लीगढ़ (बिलग्राम) की निर्मला (36) पत्नी परशुराम और पुत्री शिवांजलि (6), सर्रा सथरा (सुरसा) का विमलेश (25) पुत्र दयाराम निवासी और पटेल नगर पूर्वी माधौगंज का सत्यम कुशवाहा (30) पुत्र पप्पू उर्फ जितेंद्र की पहचान हुई है। घायलों में पहुंतेरा माधौगंज का संजय और आनंद तथा अल्लीगढ़ बिलग्राम का रमेश है।
ये कैसा यातायात माह! दौड़ रहे सवारियों से ठुंसे तिपहिया
अभी सोमवार को ही पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने पुलिस लाइंस से यातायात माह (नवम्बर) के तहत बच्चों को ट्रैफिक के कायदे और फायदे बताते हुए नियम पालन की शपथ दिलाई थी। इसके बाद सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई थी। लेकिन, दो दिन बाद भीषण सड़क हादसे में सामने आए तथ्य स्पष्ट संकेत देते हैं कि महकमे ने जादौन की शपथ को ’ड्यूटी’ में नहीं शामिल किया। अन्यथा समझा जा सकता है कि थ्री व्हीलर ऑटो रिक्शा में 15 सवारियां कैसे ढोई जा सकती हैं, वह भी लाद-फांद कर हाई-वे पर फर्राटा कैसे भरते। एसपी से जादौन से इस बाबत सवाल हुआ तो उन्होंने बात घुमा दी। बोले, घायलों का ईलाज और मृतकों के परिजनों को सूचना प्राथमिकता है। फिर जोड़ा, दुर्घटना की जांच में जो भी दोषी होगा, कठोर दंडात्मक कार्यवाही होगी।
4 लाख मृतकों के परिजनों, 1 लाख गंभीर चुटहिलों को मुआवजा
हरदोई में बिलग्राम में हाई-वे पर दुर्भाग्यपूर्ण और दिल दहला देने वाली घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम ने मृतकों के शोकसंतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिलग्राम क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख और गंभीर घायलों को पचास हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल वितरित करने का निर्देश हरदोई जिला प्रशासन को दिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
पीएम ने भी खोला पीएमएनआरएफ का मुंह
सड़क दुर्घटना में 11 लोगों के मारे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर दुख जताया। उन्होंने कहा, जनहानि दुखद है और उनकी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने पीएमएनआरएफ से मृतकों को 02 लाख और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि की घोषणा की है।