हरियाणा सड़क हादसा: रोहतक में एक के बाद एक टकराई 8 गाड़ियां, 20 से ज्यादा लोग घायल

Road Accident
X

Road Accident 

Haryana Road Accident : रोहतक। हरियाणा के रोहतक में गुरूवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक के बाद एक लगातार आठ गाड़ियां एक- दूसरे से टकरा गई हैं। इस हादसे में बीस से भी ज्यादा लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा में गुरुवार को दो जिलों में सड़क हादसे हुए हैं। पहले हादसे में बस और ट्रक की टक्कर हुई है। दोनों हादसों की वजह कोहरा और धुंध बताई जा रही है।

बस, ट्रक, कार और कैंटर आपस में भिड़े

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक जिले में धुंध के चलते हाईवे पर 8 वाहन आपस में टकरा गए। NH-9 पर खरकड़ा गांव के पास यह घटना हुई। हादसे में बस, ट्रक, कार और कैंटर ने एक-दूसरे को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि, धुंध में विजिबिलिटी कम होने की वजह से एक्सीडेंट हुआ है। यहां पर किसी को गंभीर चोट नहीं आई लेकिन गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है।

वहीं एक अन्य हादसा हिसार जिले में हुआ है। इस हादसे में हांसी-जींद रोड पर ट्रक और बस की भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि, हरियाणा रोडवेज की बस पेटवाड़ से हिसार जा रही थी और इस दौरान ट्रक से भिड़ गई। हादसे में लगभग 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज नारनौंद के नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि चार गंभीर घायलों को हिसार रेफर किया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, खरकड़ा गांव के नजदीक क्रासिंग पर कोहरे में वाहन आपस में भिड़ गए। कोहरे और धुंध की वजह से सड़कों पर हादसे होने का खतरा बना हुआ है। बता दें कि, रोहतक जिले में लगातर दूसरे दिन भी कोहरा छाया रहा जो सुबह 7 से 8 बजे तक देखा गया है।

Tags

Next Story