Summer Tips: गर्मियों में चेहरे पर इन चीजों को लगाने से बचे, नहीं तो झेलनी पड़ सकती है मुसीबत

गर्मियों में चेहरे पर इन चीजों को लगाने से बचे, नहीं तो झेलनी पड़ सकती है मुसीबत
X
Summer Tips: अपने चेहरे पर कुछ चीजें भूल कर भी नहीं लगानी चाहिए l इससे आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है l

Summer Tips: अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग पता नहीं क्या क्या चीजें लगाते हैं l इससे कई बार उन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ती है l अपने चेहरे पर लोग नींबू या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं l जो स्किन को अंदर से काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाता है l गर्मियों के दिनों में कई लोग घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं l जिससे कि वो चेहरे को बेहतर बना सके लेकिन उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है l जानें अपने चेहरे पर किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिससे कि उन्हें नुकसान न हो l

बेकिंग सोडा बिल्कुल भी न लगाएं

अक्सर लोगों को हमने चेहरे पर बेकिंग सोडा लगाते हुए देखा होगा l जिसे वो स्क्रब के तौर पर इसका इस्तेमाल करते हो l लेकिन ये त्वचा के लिए बिल भी सेफ नहीं होता l बेकिंग सोडा चेहरे के पीएच वैल्यू के बैलेंस को बिगाड़ देती है l जिससे हमारी त्वचा ड्राई, रेड और इरिटेटेड हो जाती है l इसके इस्तेमाल से फेस पर जलन का काफी ज्यादा खतरा बढ़ जाता है l इसीलिए अगर आप स्क्रब के तौर पर कुछ भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ओटमील, कॉफी स्क्रब या हल्दी और दही का मिश्रण लगा सकते हैं l

नींबू के इस्तेमाल से बचे

नींबू चेहरे पर ब्लीचिंग का काम करता है क्योंकि इसमें सिट्रिक एसिड पाया जाता है l ये आपकी स्किन को सेंसिटिव बना देता है l अगर आप गर्मियों के मौसम में इसका इस्तेमाल करके बाहर निकलते हैं तो आपको जलन होने लगेगी l इससे चेहरे पर रेड निशान से पड़ जाते हैं l इसके अलावा इससे त्वचा का पीएच भी काफी खराब हो जाता है l अगर आप चेहरे पर कुछ लगाना चाहते हैं तो खीरे का रस, एलोवेरा जेल और टमाटर का रस लगा सकते हैं l

Tags

Next Story